लाइव न्यूज़ :

हमें कोरोना के साथ जीना सीखना होगा, सीएम गहलोत बोले-श्रमिकों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए

By भाषा | Updated: May 14, 2020 18:00 IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना वायरस के साथ हमें जीना होगा। यह महामारी जल्दी खत्म नहीं होगा। सभी को मिलकर इसे लड़ना होगा।

Open in App
ठळक मुद्देअब यह संक्रमण गांवों में नहीं फैले, इसके लिए पृथक-वास व्यवस्था का सुदृढ़ होना अत्यंत आवश्यक है।गहलोत ने निर्देश दिए कि जांच की जरूरतों को देखते हुए जिला स्तर पर सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जाये।

जयपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के मद्देनजर पंचायत स्तर तक पृथक-वास की पुख्ता व्यवस्था करने को कहा है ताकि गांवों को इस संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने जोर दिया कि बाहर से लौट रहे राज्य के श्रमिकों व अन्य लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई को इसी जज्बे के साथ जारी रखते हुए हमें कोरोना के साथ जीना सीखना होगा। गहलोत मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला कलक्टर, जिला व उपखंड स्तरीय अधिकारियों से पृथक-वास व्यवस्था पर चर्चा कर रहे थे।

गहलोत ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने में जो कामयाबी हमें अभी तक मिली है उसे बरकरार रखने के लिए पृथक-वास व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना होगा। अभी तक शहरों में कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे थे और अब यह संक्रमण गांवों में नहीं फैले, इसके लिए पृथक-वास व्यवस्था का सुदृढ़ होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि बाहर से आने वाले प्रवासियों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो और साथ ही पृथक-वास में रखे गये लोगों की निगरानी के पुख्ता इंतजाम हों।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले से लेकर पंचायत स्तर तक मौजूद सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलकर पृथक-वास व्यवस्था को ग्राम स्तर तक सुचारू बनाना होगा। इस काम में सांसदों, विधायकों के साथ-साथ सभी शहरी एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों की बड़ी भूमिका है।

गहलोत ने निर्देश दिए कि जांच की जरूरतों को देखते हुए जिला स्तर पर सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जाये। जालौर, पाली, सिरोही, बांसवाड़ा, बाड़मेर सहित वे सभी जिले जहां प्रवासी अधिक आ रहे हैं, जल्द से जल्द जांच सुविधाएं विकसित की जाएं।

गहलोत ने कहा कि कोरोना का सामना करने में राजस्थान ने प्रभावशाली तरीके से काम किया है। संक्रमण रोकने के लिए यहां अपनाये गये उपायों की देश-विदेश में खासी प्रशंसा हुई है। स्वास्थ्य सेवाओं का ढांचा मजबूत करते हुए हमें आगे भी इसी जज्बे के साथ लड़ाई जारी रखनी होगी। ‘‘हमें कोरोना के साथ जीना सीखना होगा।’’ 

केन्द्र को गरीब के खाते में नकदी स्थानांतरण करनी चाहिए : गहलोत

 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र से गरीबों की क्रय शक्ति बढ़ाने के लिए उनके खाते में सीधे नकद हस्तांतरण की मांग की। गहलोत ने कहा कि इससे उद्योग और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि लघु एवं कुटीर उद्योगों को बैंक कर्ज दें।

गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि केन्द्र सरकार ने आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। हमें इसमें उठाये गये कदमों और इसे लागू करने की प्रक्रिया को लेकर प्रतीक्षा करनी चाहिए। इस समय गरीबों, मजदूरों, छोटे दुकानदारों, दहाड़ी मजदूरों के खाते में सीधे नकदी हस्तांतरण करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को गरीब लोगों के खाते में सीधे नकदी हस्तांतरण करने की घोषणा करनी चाहिए और मरनेगा मजदूरों को भी धन दिया जाना चाहिए ताकि उनकी जेब में धन आये और उनकी क्रय शक्ति बढ़ सके। इससे उद्योग और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि बैंक लघु एवं कुटीर उद्योग (एमएसएमई) को ऋण दें, क्योंकि बैंक गारंटी के साथ भी उन्हें कर्ज देना नहीं चाहते हैं। 

टॅग्स :कोरोना वायरसराजस्थान में कोरोनाकोरोना वायरस इंडियाकोरोना वायरस लॉकडाउनअशोक गहलोतराजस्थान
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

भारतराजस्थान विधानसभा चुनाव 2028ः 45 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए लिस्ट

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा