लाइव न्यूज़ :

Ramadan 2020: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार बोले-मस्जिद नहीं घर पर ही नमाज अता करें, लॉकडाउन अनुशासन का पालन करें

By भाषा | Updated: April 23, 2020 15:08 IST

रमजान का पाक महीना 23 अप्रैल यानी आज से शुरू हो गया। इस पवित्र महीने में रोजा रखने की परंपरा है, जिसे करने से जन्नत के दरवाजे खुल जाते हैं। रमजान के पवित्र महीने में मांगी गई हर दुआ अल्लाह कुबूल करते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देमुस्लिम समुदाय के लोगों को रमजान के दौरान मस्जिद अथवा किसी अन्य सार्वजनिक स्थान की बजाय अपने घर पर ही नमाज अदा करनी चाहिये। राकांपा के वरिष्ठ नेता ने बयान जारी कर भरोसा जताया कि देश के लोगों की एकता से कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष में ​जीत दर्ज करने में मदद मिलेगी।

मुंबईःमहाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुये मुस्लिम समुदाय के लोगों को रमजान के दौरान मस्जिद अथवा किसी अन्य सार्वजनिक स्थान की बजाय अपने घर पर ही नमाज अदा करनी चाहिये।

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये देश में जारी मौजूदा लॉकडाउन तीन मई तक जारी रहेगा। इस हफ्ते शुरू होने वाले रमजान के मुबारक मौके पर मुसलमानों को बधाई देते हुये पवार ने कहा, 'मुस्लिम भाइयों को नमाज, तरावी (रात में पढ़ी जाने वाली विशेष नमाज), सहरी एवं इफ्तार अपने घरों में ही करना चाहिये, न कि मस्जिद एवं सार्वजनिक स्थानों पर।'

राकांपा के वरिष्ठ नेता ने बयान जारी कर भरोसा जताया कि देश के लोगों की एकता से कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष में ​जीत दर्ज करने में मदद मिलेगी। राज्य के वित्त मंत्री ने कहा कि मुसलमानों ने लॉकडाउन के दौरान अनुशासन का पालन किया है और उन्हें रमजान के महीने में भी ऐसा लगातार करना चाहिये।

डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों, सरकारी कर्मचारियों एवं पत्रकारों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबरों पर पवार ने चिंता जतायी और उनलोगों से आग्रह किया कि ड्यूटी करते हुये अपना ध्यान रखें। महाराष्ट्र में कोविड—19 के बढ़ते मामले का हवाला देते हुये पवार ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग स्थिति की गंभीरता समझने के लिये तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘'वायरस इसलिये फैल रहा है कि कुछ नागरिक सड़कों पर आ रहे हैं। लोगों को अपने घरों में रहना चाहिये।'’

पंजाब सरकार का मुस्लिमों को परामर्श :  रमजान में भीड़भाड़ से बचे,  घरों में ही नमाज पढ़ें

पंजाब सरकार ने रमजान के पाक माह के मद्देनजर बुधवार को परामर्श जारी कर मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते वे घरों में ही नमाज पढ़ें और एक स्थान पर एकत्र होने से बचें। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते त्योहार मनाने के दौरान सतर्क रहने और निवारक उपाय अपनाने की जरूरत है।

विज्ञप्ति में कहा गया कि पंजाब सरकार ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए निवासियों की स्वतंत्र आवाजाही पर पांबदी लगाई है और लोगों के एकत्र होने पर रोक लगाई है। परामर्श में कहा गया, ‘‘लोगों से अपील की जाती है कि वे घरों में ही नमाज पढ़ें। मस्जिद, दरगाह और अन्य धार्मिक संस्थान बंद रहेंगे।’’

इसमें कहा गया, ‘‘इफ्तार के लिए सभी तरह के सामाजिक कार्यक्रम से बचें। मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम का इस्तेमाल बधाई देने में किया जाना चाहिए।’’ विज्ञप्ति के मुताबिक शरबत या किसी अन्य तरह का पका हुआ भोजन मस्जिद या घर-घर बांटने पर कड़ाई से रोक रहेगी। इसके साथ ही मस्जिदों के पास खाने-पीने की दुकानें लगाने की अनुमति नहीं होगी। 

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनमुंबईअजित पवारशरद पवारउद्धव ठाकरेउद्धव ठाकरे सरकारकोरोना वायरसमहाराष्ट्र में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारविधानसभा में 75,286 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें पेश, वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा-किसान राहत, सब्सिडी और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर होंगे खर्च

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा