नीतीश कुमार 84 दिन बाद निकले अपने घर से बाहर! तेजस्वी यादव के आरोप पर मुख्यमंत्री ने दिया ये जवाब

By विनीत कुमार | Published: June 10, 2020 09:23 AM2020-06-10T09:23:08+5:302020-06-10T09:23:51+5:30

बिहार में कोरोना संकट के बीच राजनीति भी चरम पर है। तेजस्वी यादव ने जहां नीतीश कुमार पर कोरोना संकट के बीच 84 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलने का आरोप लगाया वहीं, अब मुख्यमंत्री ने जवाब दिया है।

Corona crisis Nitish Kumar reply on allegation of Tejashwi yadav about not stepping out in 84 Days | नीतीश कुमार 84 दिन बाद निकले अपने घर से बाहर! तेजस्वी यादव के आरोप पर मुख्यमंत्री ने दिया ये जवाब

तेजस्वी यादव के आरोप पर नीतीश कुमार का जवाब (फाइल फोटो)

Highlightsतेजस्वी के आरोप पर नीतीश कुमार का जवाब- प्रतिदिन एक-एक चीज की समीक्षा, सारा काम कर रहे हैंतेजस्वी यादव के आरोप के बाद मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के लिए अपने सरकारी आवास से बाहर निकले थे नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष की ओर से कोरोना संकट के बीच 84 दिन तक घर से बाहर नहीं निकलने के आरोप पर जवाब देते हुए कहा है कि वे हर दिन एक-एक चीज की समीक्षा और सारा काम करते रहे हैं। नीतीश ने साथ की लालू यादव परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार काम करने में जुटी है लेकिन विपक्ष के नेता केवल संपत्ति हड़पने में लगे हैं।

तेजस्वी यादव के आरोपों का जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा, 'हमको कहता है बाहर नहीं निकले हैं। लॉकलाडन लागू है,पूरे देश में कहा जा रहा है कि नहीं निकला। प्रतिदिन एक-एक चीज की समीक्षा, सारा काम कर रहे हैं। खुद कहा रहता है भाग करके इसका कोई ठिकाना नहीं है,पार्टी के लोगों को भी पता नहीं है।'


इससे पहले तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा था, 'आदरणीय मुख्यमंत्री जी, इस संकटकाल में स्वास्थ्य व्यवस्था, ग़रीबों-श्रमिकों की वस्तुस्थिति जानने और राज्यवासियों की हौसलाअफजाई करने विगत 84 दिन से आप घर से बाहर नहीं निकले है। आप ऐसा करने वाले देश के अकेले CM है। अगर कोई डर है तो आगे-आगे मैं आपके साथ चलूँगा। लेकिन अब तो निकलिए।'

नीतीश कुमार 84 दिन बाद निकले घर से बाहर!

बिहार में दिनों की इस राजनीति के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को पटना स्थित अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग से बाहर निकले। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार नीतीश 16 मार्च के बाद पहली बार अपने सरकारी आवास से निकले और अपनी गाड़ी से करीब 20 मीटर की दूरी पर स्थित सरकारी कार्यालय 'संवाद' में  कैबिनेट की बैठक के लिए गये।

नीतीश कोरोना महामारी के बीच लगातार विपक्ष के निशाने पर रहे हैं। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव है। ऐसे में हाल में मीडिया से संवाद नहीं करने को लेकर भी उनकी आलोचना होती रही है। हालांकि जेडीयू के कई नेता सहित सुशील मोदी बिहार के मुख्यमंत्री के समर्थन में खड़े हैं।

सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया, 'बिहार में एनडीए के सीएम-चेहरा नीतीश कुमार पिछले 15 साल से जनता के बीच हैं और बाढ़ आपदा से कोरोना संक्रमण तक हर संकट से 12 करोड़ प्रदेश वासियों की रक्षा में लगे हैं। लालू प्रसाद जो चारा घोटाला के चार मामले में सजायाफ्ता होकर 1095 दिनों से जेल में हैं, और जिनके सियासी वारिस लोकसभा चुनाव के बाद 33 दिनों तक गायब थे, लॉकडाउन लगने के बाद 50 दिन राज्य से बाहर थे, वे कैसे मुख्यमंत्री से हिसाब मांग सकते हैं।

Web Title: Corona crisis Nitish Kumar reply on allegation of Tejashwi yadav about not stepping out in 84 Days

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे