माल्या के मसले पर दिन की तीसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस, गोयल ने पूछा- किंगफिशर एयरलाइन्स से गांधी परिवार का क्या रिश्ता

By आदित्य द्विवेदी | Published: September 13, 2018 05:28 PM2018-09-13T17:28:49+5:302018-09-13T17:32:18+5:30

विजय माल्या के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं। पीयूष गोयल ने गांधी परिवार पर किया हमला।

Congress should clarify what relations they had with Kingfisher airlines: Piyush Goel | माल्या के मसले पर दिन की तीसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस, गोयल ने पूछा- किंगफिशर एयरलाइन्स से गांधी परिवार का क्या रिश्ता

माल्या के मसले पर दिन की तीसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस, गोयल ने पूछा- किंगफिशर एयरलाइन्स से गांधी परिवार का क्या रिश्ता

नई दिल्ली, 13 सितंबरःविजय माल्या के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच की जुबानी जंग अब व्यक्तिगत स्तर पर पहुंच चुकी है। इस मसले पर गुरुवार को तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। राहुल गांधी ने माल्या के भागने में मोदी के शामिल होने की संभावना जताई तो वहीं बीजेपी ने पूछा कि किंगफिशर एयरलाइन से गांधी परिवार का क्या नाता है। गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी को साफ करना चाहिए कि उनके परिवार का किंगफिशर एयरलाइन्स से क्या नाता था। कांग्रेस ने बैंको को मजबूर किया कि वो विजय माल्या को लोन दें। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और विजय माल्या की जुगलबंदी से ये झूठ खड़ा हुआ है। जब कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं तो वो बेबुनियाद बातें कर रही है।

पीयूष गोयल ने कहा, 'यूपीए की सरकार ने विजय माल्या को लोन क्यों दिए और रिजर्व बैंक के ऊपर दबाव क्यों डाला गया? यूपीए सरकार ने माल्या को छूट क्यों दी? इन सबका राहुल गांधी और कांग्रेस को जवाब देना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'जिस परिवार और पार्टी ने देश का पैसा लुटाया उसको जब हम वसूलने जा रहे है और उनके लिंक्स अब गांधी परिवार से सामने आ रहे तो कांग्रेस आज झूठ बोल कर अपना डिफ़ेन्स कर रही है।'


इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'पहला सवाल ये है कि वित्त मंत्री भगोड़ों से बात करते हैं। भगोड़ा, वित्त मंत्री से कहता है कि मैं अब लंदन जाने वाला हूं। लेकिन वित्त मंत्री ने सीबीआई, ईडी या पुलिस को नहीं बताया। क्यों?' अधिक पढ़ेंः- बीजेपी पर कांग्रेस का पलटवार, राहुल गांंधी ने वित्तमंत्री से पूछा- क्या भगोड़े को भागने का आदेश ऊपर से मिला


बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'राहुल गांधी किंगफिशर एयरलाइंस पर बैकफुट पर चले गए हैं। कभी-कभी ऐसा लगता है कि एयरलाइंस का स्वामित्व माल्या द्वारा नहीं था, बल्कि गांधी परिवार द्वारा प्रॉक्सी में था। किंगरफिशर एयरलाइंस की तरफ से गांधी परिवार को बिजनेस क्लास अपग्रेडेशन, फ्री टिकट इत्यादि फायदे सार्वजनिक डोमेन में हैं।'

Web Title: Congress should clarify what relations they had with Kingfisher airlines: Piyush Goel

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे