महाराष्ट्र में नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कांग्रेस आलाकमान पसोपेश में, यशोमति ठाकुर, अमित देशमुख और सुनील केदार दौड़ में

By शीलेष शर्मा | Updated: January 5, 2021 19:01 IST2021-01-05T18:53:16+5:302021-01-05T19:01:21+5:30

कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल नए अध्यक्ष का नाम तलाशने के लिए लगातार महाराष्ट्र के नेताओं से संपर्क कर रहे हैं। दूसरी ओर, राज्य के प्रभारी एच के पाटिल आज रात मुंबई पहुँच रहे हैं।

Congress set to get new head in Maharashtra Yashomati Thakur Amit Deshmukh Sunil Kedar in race for new state president | महाराष्ट्र में नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कांग्रेस आलाकमान पसोपेश में, यशोमति ठाकुर, अमित देशमुख और सुनील केदार दौड़ में

फिलहाल जो नाम चर्चा  में हैं उनमें  यशोमति ठाकुर, अमित देशमुख, सुनील केदार सहित कुछ दूसरे नाम हैं।  (file photo)

Highlightsवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष बाला साहब थोराट के स्थान पर नए ज़िम्मेदारी किसे सौंपी  जा सकती है।बाला साहब थोराट ने दिल्ली में के सी वेणुगोपाल और पवन बंसल से मुलाक़ातें की थीं।कांग्रेस शासित राज्यों के नेताओं को चर्चा के लिए दिल्ली बुलाया जा रहा है और इसी क्रम में थोराट की मुलाक़ातें थीं।  

नई दिल्लीः महाराष्ट्र में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस आलाकमान पसोपेश में बना हुआ है, क्योंकि पार्टी नेतृत्व यह फैसला नहीं ले पा रहा है कि यह ज़िम्मेदारी किसे सौंपी जाए जो सभी को साथ लेकर चल सके। 

नया नाम तय ना हो पाने के कारण नेतृत्व  के सामने नाम को लेकर एक बड़ी  चुनौती बानी हुई है। उच्चपदस्थ सूत्रों  के अनुसार, कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल नए अध्यक्ष का नाम तलाशने के लिए लगातार महाराष्ट्र के नेताओं से संपर्क कर रहे हैं। दूसरी ओर, राज्य के प्रभारी एच के पाटिल आज रात मुंबई पहुँच रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि  वे मुंबई में प्रदेश इकाई के कामकाज की समीक्षा के साथ साथ इस बात का पता लगाएंगे कि  वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष बाला साहब थोराट के स्थान पर नए ज़िम्मेदारी किसे सौंपी  जा सकती है।  हालांकि बीते कल बाला साहब थोराट ने दिल्ली में के सी वेणुगोपाल और पवन बंसल से मुलाक़ातें की थीं।

लेकिन इन मुलाक़ातों का प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने से कोई सरोकार नहीं था। पार्टी के प्रभारी सचिव, आशीष दुआ ने लोकमत से बातचीत करते हुए कहा कि संगठन से जुड़े मसलों पर विस्तार से चर्चा के लिए कांग्रेस शासित राज्यों के नेताओं को चर्चा के लिए दिल्ली बुलाया जा रहा है और इसी क्रम में थोराट की मुलाक़ातें थीं।  

नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर जिन नामों की चर्चा थी उनमें शामिल सांसद राजीव सातव ने अपने आप को दौड़ से बहार कर लिया है। लोकमत से बातचीत के दौरान , सातव ने इस बात की पुष्टि की और कहा कि  सांसद बनाये जाने के समय नेतृत्व की ओर  से उन्हें दिल्ली में काम करने के स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं अतः प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए न तो उनकी दावेदारी है और ना ही वे इस दौर में शामिल हैं। फिलहाल जो नाम चर्चा  में हैं उनमें  यशोमति ठाकुर, अमित देशमुख, सुनील केदार सहित कुछ दूसरे नाम हैं।  

Web Title: Congress set to get new head in Maharashtra Yashomati Thakur Amit Deshmukh Sunil Kedar in race for new state president

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे