लाइव न्यूज़ :

'टीवी पर मेक इन इंडिया, इधर चीन से सामान खरीदना', अब सरदार पटेल की प्रतिमा को 'मेड इन चाइना' बताकर कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 30, 2020 14:38 IST

कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने बीजेपी सरकार को सलाह देते हुए कहा कि 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ सबसे पहले पीएम केयर फंड में चीन की ओर से मिले दान को वापस किया जाना चाहिए, ताकि उनका हम पर कोई अहसान ना रहे।

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने सोमवार (29 जून) को चीन से संबंध रखने वाले 59 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें लोकप्रिय टिकटॉक और यूसी ब्राउजर जैसे ऐप भी शामिल हैं।  ऐप को बैन करने की पीछे की वजह पर सरकार ने कहा है कि इससे भारत की संप्रभुता और अखंडता पर आधात होता है।

नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सोमवार (29 जून) को चीन के 59 ऐप को बैन कर दिया है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए कुछ फैसलों पर विपक्ष सवाल उठा रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने निशाना साधते हुए कहा है, ''सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत की संप्रभुता और अखंडता के प्रतीक हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार ने उनकी  प्रतिमा को ''चीन द्वारा निर्मित'' कराने का विकल्प चुना है। पटेल की प्रतिमा निर्माण के लिए 553 बड़े आकार के कांसे के बोर्ड चीन से लिए गए हैं।(सीएजी की रिपोर्ट के मुताबिक) बीजेपी को इसके लिए मांफी मांगनी चाहिए।''

ट्वीट के अंत में जयवीर शेरगिल ने लिखा, टीवी पर मेक इन इंडिया और वास्तव में चीन से सामान खरीदने वाली नीति।

एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने लिखा, बीजेपी सरकार ने टिकटॉक सहित चीनी ऐप प्रतिबंध लगा दिया गया है...उन्होंने तर्क दिया कि भारत की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता के लिए ये ऐप खतरा हैं। तो उन्हें पहले स्थान पर बीजेपी सरकार द्वारा भारत में संचालित करने की अनुमति कैसे दी गई? सोचने वाला चेहरा अगर कोई सुरक्षा निगरानी होती तो बीजेपी सरकार के तंत्र के भीतर कौन जिम्मेदार होता है।

राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कहा है, 'तथ्य झूठ नहीं बोलते। बीजेपी कहती है 'मेक इन इंडिया' और करती है 'बाय फ्राम चाइना'।

राहुल गांधी ने ट्वीट के साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह सरकार के समय भारत के कुल आयात में चीन की हिस्सेदारी घटने और नरेंद्र मोदी सरकार में चीन की हिस्सेदारी कथित तौर पर बढ़ने से जुड़ा एक ग्राफ भी शेयर किया है।

भारत में 59 चीनी ऐप बैन: टिकटॉक, यूसी ब्राउजर सहित जानें कौन-कौन से ऐप हटाए गए

चीन से संबंध रखने वाले 59 मोबाइल ऐप जो भारत में बैन किए गए हैं उस लिस्ट में वीचैट , बीगो लाइव ,हैलो, लाइकी, कैम स्कैनर, वीगो वीडियो, एमआई वीडियो कॉल - शाओमी, एमआई कम्युनिटी, क्लैश ऑफ किंग्स के साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफार्म क्लब फैक्टरी और शीइन शामिल हैं। ऐसे में इस फैसले ने चीनी प्रौद्योगिकी कंपनियों की बड़ी सफाई कर दी है। 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारत में टिकटॉक के 20 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं, जबकि शाओमी सबसे बड़ा मोबाइल ब्रांड है। अलीबाबा का यूसी ब्राउजर एक मोबाइल इंटरनेट ब्राउजर है, जो 2009 से भारत में उपलब्ध है। इसका दावा है कि सितंबर 2019 में दुनिया भर (चीन को छोड़कर) में उसके 1.1 अरब उपयोगकर्ता थे, जिसमें आधे भारत से थे। वेंचर इंटेलिजेंस के अनुसार अलीबाबा, टेंसेंट, टीआर कैपिटल और हिलहाउस कैपिटल सहित चीनी निवेशकों ने 2015 से 2019 के बीच भारत के स्टार्टअप कंपनी क्षेत्र में 5.5 अरब डॉलर से अधिक निवेश किया है। 

भारत सरकार ने बताया क्यों लगाया 59 चाइनीज ऐप पर बैन

भारत ने सोमवार (29 जून) को चीन से संबंध रखने वाले 59 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें लोकप्रिय टिकटॉक और यूसी ब्राउजर जैसे ऐप भी शामिल हैं।  सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आईटी कानून और नियमों की धारा 69ए के तहत अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए इन एप्स पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया।

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

आईटी मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि उसे विभिन्न स्रोतों से कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ मोबाइल ऐप के दुरुपयोग के बारे में कई रिपोर्ट शामिल हैं। इन रिपोर्ट में कहा गया है कि ये ऐप ‘‘उपयोगकर्ताओं के डेटा को चुराकर, उन्हें गुपचुक तरीके से भारत के बाहर स्थित सर्वर को भेजते हैं।

 बयान में कहा गया, भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति शत्रुता रखने वाले तत्वों द्वारा इन आंकड़ों का संकलन, इसकी जांच-पड़ताल और प्रोफाइलिंग अंतत: भारत की संप्रभुता और अखंडता पर आधात होता है, यह बहुत अधिक चिंता का विषय है, जिसके खिलाफ आपातकालीन उपायों की जरूरत है।

टॅग्स :भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसकांग्रेसनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा