अशोक तंवर को पार्टी में एडजस्ट करेंगी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: September 7, 2019 11:17 IST2019-09-07T11:17:11+5:302019-09-07T11:17:11+5:30

तंवर की जगह पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद पार्टी में बगावत के सुर उठने लगे थे. सिरसा में कांग्रेस दफ्तर में तंवर की फोटो हटाए जाने के बाद पार्टी के स्थायी सचिव के साथ मारपीट हो गई थी.

Congress President Sonia Gandhi will adjust Ashok Tanwar to the party | अशोक तंवर को पार्टी में एडजस्ट करेंगी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

अशोक तंवर को पार्टी में एडजस्ट करेंगी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

Highlightsतंवर की जगह शैलजा को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद पार्टी में बगावत के सुर उठने लगे थेप्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर नाराजगी की खबरों को तंवर ने बताया था निराधार

अशोक तंवर को पार्टी में एडजस्ट करेंगी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया से मिलने के बाद बोले तंवर: जिंदगी भर रहेंगे कांग्रेस के सिपाही बलवंत तक्षक चंडीगढ़ । 6 सितंबर को हरियाणा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए गए डॉ. अशोक तंवर को जल्दी ही पार्टी में एडजस्ट किया जाएगा. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से उन्हें ऐसा आश्वासन मिला है.

तंवर ने पार्टी अध्यक्ष से दिल्ली में मुलाकात की थी. सोनिया से मुलाकात के बाद तंवर ने कहा कि वे कांग्रेस के सिपाही हैं और जिंदगीभर रहेंगे. तंवर की जगह पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद पार्टी में बगावत के सुर उठने लगे थे.

सिरसा में कांग्रेस दफ्तर में तंवर की फोटो हटाए जाने के बाद पार्टी के स्थायी सचिव के साथ मारपीट हो गई थी. तंवर समर्थकों में इस फैसले को लेकर गुस्सा था और अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए वे उनके घर पर जमा हो गए थे. इसी के मद्देनजर सोनिया गांधी ने तंवर को दिल्ली तलब किया और फौरन ही विरोध के स्वर दबाने की कोशिशें शुरू कर दीं गई.

दिल्ली में तंवर से मुलाकात के दौरान सोनिया ने हरियाणा में आने वाले विधानसभा चुनावों में उन्हें पार्टी की जीत के लिए मन से काम करने के लिए कहा. साथ ही सलाह दी कि पार्टी में बदलाव के बाद किसी तरह का असंतोष दर्शाने की कोशिशें नहीं की जानी चाहिए. सोनिया ने तंवर को भविष्य में उचित मान-सम्मान के साथ पार्टी में एडजस्ट करने का भी आश्वासन दिया.

ऐसा माना जा रहा है कि सोनिया और तंवर के बीच बातचीत सार्थक रही है. करीब साढ़े पांच साल तक प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाने का मौका देने के लिए तंवर ने सोनिया गांधी का आभार प्रकट किया. साथ ही राहुल गांधी का भी आभार व्यक्त किया.

नई टीम को अपनी शुभकामनाएं देते हुए तंवर ने कहा, लोकसभा चुनाव में हमने कांग्रेस के वोट बैंक में छह फीसदी का इजाफा किया है, अगर विधानसभा चुनाव में दस फीसदी वोट बढ़ता है तो हरियाणा में कांग्रेस की सरकार होगी.

प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर नाराजगी की खबरों को निराधार बताते हुए तंवर ने कहा, पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को अपनी भावनाएं प्रकट करने का अधिकार है, लेकिन अनुशासन में रह कर, शांतिपूर्वक तरीके से ही ऐसा किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर नई टीम उन्हें साथ लेकर चलेगी तो वे भी पार्टी के लिए पहले की तरह ही काम करते रहेंगे.

Web Title: Congress President Sonia Gandhi will adjust Ashok Tanwar to the party

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे