राहुल गांधी अध्यक्षता संभालने के बाद आज पहली बार करेंगे CWC बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

By स्वाति सिंह | Updated: December 22, 2017 09:13 IST2017-12-22T08:51:34+5:302017-12-22T09:13:20+5:30

गुजरात चुनाव के नतीजे आने से पहले ही राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया।

As Congress president Rahul Gandhi to chair first CWC meeting today | राहुल गांधी अध्यक्षता संभालने के बाद आज पहली बार करेंगे CWC बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

राहुल गांधी अध्यक्षता संभालने के बाद आज पहली बार करेंगे CWC बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

कांग्रेस की अध्यक्षता संभालने के बाद आज पहली बार राहुल गांधी कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। हालांकि अभी बैठक का एजेंडा साफ नहीं है। लेकिन अध्यक्षता संभालने के बाद राहुल गांधी की यह पहली बैठक होगी इसलिए इसे अहम माना जा सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बैठक में गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मजबूत प्रदर्शन के भविष्य में पार्टी पर होने वाले असर समेत मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा किया जा सकता है, साथ ही 2जी घोटाले में सभी आरोपियों को बरी करने वाले अदालत के फैसले पर भी चर्चा हो सकती है। 

इससे पहले भी राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी की गैर-मौजूदगी में सीडब्ल्यूसी की बैठकों की अध्यक्षता की है, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर वह पहली बार बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 

गौरतलब है कि गांधी को 11 दिसंबर को कांग्रेस प्रमुख चुना गया और उन्होंने 16 दिसंबर गुजरात चुनाव के नतीजे आने से पहले ही पार्टी अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया।

Web Title: As Congress president Rahul Gandhi to chair first CWC meeting today

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे