कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केंद्र सरकार पर हमला बोला- इस तरह की राजनीति हमारे लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं, जानिए कारण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 22, 2020 14:16 IST2020-02-22T14:16:30+5:302020-02-22T14:16:30+5:30

दिल्ली सरकार के सूत्रों का कहना है कि सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम उस स्कूल के कार्यक्रम से हटा दिए गए जहां मेलानिया ट्रम्प का दौरा करने वाली हैं।

Congress leader Shashi Tharoor attacked the central government - this kind of politics is not good for our democracy, know the reason | कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केंद्र सरकार पर हमला बोला- इस तरह की राजनीति हमारे लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं, जानिए कारण

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

Highlightsदिल्ली सरकार के अधीन आने वाले स्कूल में दोनों ही नेताओं का शामिल होने का कार्यक्रम था।बताया जा रहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अमेरिकी प्रथम महिला को स्कूल दिखाएंगे।

दिल्ली के स्कूल में मिलेनिया ट्रंप के कार्यक्रम से केजरीवाल और सिसोदिया का नाम हटाए जाने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। इस तरह की राजनीति हमारे लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।

अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के 25 फरवरी को दिल्ली सरकार के एक स्कूल का दौरा करने और छात्रों से संवाद करने वाली है। इस बीच संभावना जताई जा रही थी कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी शामिल रहेंगे, लेकिन बताया जा रहा है कि उनका नाम हटा दिया है।

समाचार एजेंसी एएनाई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली सरकार के सूत्रों का कहना है कि सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम उस स्कूल के कार्यक्रम से हटा दिए गए जहां मेलानिया ट्रम्प का दौरा करने वाली हैं। सूत्रों का दावा है कि दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले स्कूल में दोनों ही नेताओं का शामिल होने का कार्यक्रम था, लेकिन नाम हटाया गया है।

पहले बताया जा रहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अमेरिकी प्रथम महिला को स्कूल दिखाएंगे और आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा शुरु खुशहाली पाठ्यक्रम के बारे में उन्हें अवगत कराएंगे। दिल्ली सरकार ने जुलाई 2018 में खुशहाली पाठ्यक्रम की शुरुआत की थी। 

पाठ्यक्रम के तहत दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षा एक से आठ में पढ़ने वाले छात्रों को हर दिर 45 मिनट खुशहाली कक्षा में गुजारना होता है। यहां पर वे कथा-कहानी, ध्यान और सवाल-जवाब सत्र में हिस्सा लेते हैं। इसी तरह, नर्सरी और केजी के छात्र-छात्राओं के लिए हफ्ते में दो बार कक्षाएं होती हैं। 

बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल 24 फरवरी को दोपहर में अहमदाबाद पहुंचेगा। अहमदाबाद से ट्रंप आगरा जाएंगे और ताजमहल का दीदार करेंगे। इसके बाद वह दिल्ली रवाना होंगे। 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद के नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। अहमदाबाद में कार्यक्रम के बाद ट्रंप अपनी पत्नी के साथ आगरा जाएंगे जहां वे ताजमहल में लगभग एक घंटा रुकेंगे। इसके बाद ट्रंप दिल्ली रवाना होंगे। 

इसके अगले दिन 25 फरवरी की सुबह ट्रंप और उनकी पत्नी का राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया जाएगा। वे महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने राजघाट जाएंगे। इसके बाद हैदराबाद हाउस में मोदी और ट्रंप के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। 

Web Title: Congress leader Shashi Tharoor attacked the central government - this kind of politics is not good for our democracy, know the reason

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे