सिर्फ एक भारतीय PM ने सिलिकॉन वैली स्थित फेसबुक ऑफिस का दौरा किया है और उनका नाम नरेंद्र मोदी है- कांग्रेस

By भारती द्विवेदी | Published: March 21, 2018 07:19 PM2018-03-21T19:19:16+5:302018-03-21T19:19:16+5:30

रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि फेसबुक हेडर्क्वाटर में पीएम मोदी ने कहा कि मार्क जुकरबर्ग बेस्ट इनोवेटर हैं लेकिन भारत आकर उन्हें विलेन बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

congress leader Randeep Surjewala says Only one Indian PM has visited Facebook's office in Silicon & his name in Narendra Modi | सिर्फ एक भारतीय PM ने सिलिकॉन वैली स्थित फेसबुक ऑफिस का दौरा किया है और उनका नाम नरेंद्र मोदी है- कांग्रेस

सिर्फ एक भारतीय PM ने सिलिकॉन वैली स्थित फेसबुक ऑफिस का दौरा किया है और उनका नाम नरेंद्र मोदी है- कांग्रेस

नई दिल्ली, 21 मार्च: फेसबुक से 5 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक हुआ है। इस डेटा लीक को लेकर भारत में राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे से भिड़ी हुई है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है- 'सिर्फ एक भारतीय प्रधानमंत्री ने सिलिकॉन वैली स्थित फेसबुक ऑफिस का दौरा किया है, जिनका नाम नरेंद्र मोदी है। फेसबुक हेडर्क्वाटर में पीएम मोदी ने कहा कि मार्क जुकरबर्ग बेस्ट इनोवेटर हैं लेकिन भारत आकर उन्हें विलेन बनाने की कोशिश कर रहे हैं।'  


दरअसल केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फेसबुक डेटा लीक को लेकर कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, 'क्या कांग्रेस पार्टी डाटा चोरी का इस्तेमाल करके चुनाव प्रभावित करना चाहती है? कैम्ब्रिज एनालिटिका का राहुल गांधी के सोशल मीडिया प्रोफाइल के लिए क्या भूमिका रही है?' उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि कैम्ब्रिज एनालिटिका के सीईओ से कितने भारतीयों का डाटा शेयर किया गया। उनके खिलाफ अमेरिका और इंग्लैंड में डाटा चोरी के गंभीर आरोप लगे हैं।

वहीं शहजाद पूनावाला ने फेसबुक डेटा लीक को लेकर कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं। शहजाद ने कहा- 'सुरजेवाला ने कहा है कि कांग्रेस का कैम्ब्रिज एनालिटिका और उसके भारतीय पार्टनर ओवलेनो से कोई संबध नहीं है। इस संगठन पे फेसबुक के डेटा का गलत उपयोग बिना लोगों से परमिशन लिए करने का आरोप है। 2017 से ऐसे खबरें चल रही थी। अगर उनका कोई संबंध नही था तो उन्होंने उस वक़्त ही क्यों नही कहा। ओवलेनो के सीईओ 2011-2012 में हमारे संपर्क में था और कांग्रेस से कुछ काम कराना चाहता था।'




बता दें कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने के खिलाफ आवाज उठाने वाले कांग्रेस नेता शहजाद पूनावाला चर्चा में आए थे।

Web Title: congress leader Randeep Surjewala says Only one Indian PM has visited Facebook's office in Silicon & his name in Narendra Modi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे