कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को बताया गरीब विरोधी, कहा-आपदा में मुनाफा कमा रही सरकार

By प्रिया कुमारी | Published: July 25, 2020 12:44 PM2020-07-25T12:44:19+5:302020-07-25T13:20:07+5:30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है, राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि ये सरकार गरीब विरोधी है। आपदा को मुनाफे में बदलकर कमा रही है।

Congress leader Rahul Gandhi attack central government said anti-poor | कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को बताया गरीब विरोधी, कहा-आपदा में मुनाफा कमा रही सरकार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (File photo)

Highlightsकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को गरीब विरोधी सरकार बताया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना काल के दौरान हुए लॉकडाउन में श्रमिक ट्रेनों से 428 करोड़ रुपये की कमाई वाली एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए केंद्र सरकार पर निशान साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि बीमारी के ‘बादल’ छाए हैं, लोग मुसीबत में हैं, बेनिफिट ले सकते हैं - आपदा को मुनाफ़े में बदल कर कमा रही है ग़रीब विरोधी सरकार। राहुल गांधी ने ये बात ट्वीट में अखबार की हेडलाइन की तस्वीर के साथ ये सरकार विरोधी सरकार वाली बात कही है।  

श्रमिक ट्रेन के किराए को लेकर हुआ था हंगामा 

मालूम हो लॉकडाउन के दौरान पूरे भारत में कई हजार श्रमिक ट्रेन चलाए गए ताकि गरीब श्रमिक अपने घर पहुंच सके। हालांकि श्रमिक ट्रेन के किराया वसूलने को लेकर काफी हंगामा भी हुआ था।  इसमें मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ जैसे राज्य शामिल थे. हालांकि गुजरात, मुंबई, दिल्ली से लौट रहे मजदूरों ने शिकायत की जब वे ट्रेन से लौट रहे थे, तो उनसे किराया लिया गया। जिसके बाद सरकार ने कहा था कि श्रमिकों का किराया राज्य सरकार वहन कर रही है। अब इसी से जुड़ी एक रिपोर्ट को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। 

राहुल गांधी के ट्वीट को पीएम के बयान के जोड़ा गया

राहुल गांधी का ये ट्वीट प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान से जुड़ा हुआ है जब पाकिस्तान एयर स्ट्राइक पर उन्होंने कहा था कि इतने क्लाउड है, बारिश हो रही है तो एक बेनेफिट है कि हम रडार से बच सकते है।  इससे पहले भी राहुल गांधी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार से कई सवाल पूछ चुके है। उन्होंने वीडियो बनाकर भी सरकार ये बताने की कोशिश की है कोरोना से निपटने के लिए क्या-क्या कदम उठाने चाहिए। 

English summary :
Rahul Gandhi has tweeted that the 'darkness' of the disease is there, people are in trouble, can take benefits - the poor anti-government is earning by turning disaster into profit. Rahul Gandhi has said this in the tweet with the picture of the newspaper's headline, this anti-government thing.


Web Title: Congress leader Rahul Gandhi attack central government said anti-poor

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे