राहुल गांधी पर कांग्रेस नेता अश्विनी कुमार का बड़ा बयान, कहा- वह कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालें व नेतृत्व की अनिश्चितता दूर करें

By भाषा | Published: March 1, 2020 08:00 PM2020-03-01T20:00:26+5:302020-03-01T20:00:26+5:30

पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने कहा कि हमारे पास बहुत समय नहीं है। राजनीतिक वफादारी बदलते रहने वाले इस समय में लोग स्थिति ठीक होने के लिए अनिश्चितकाल तक हमारा इंतजार नहीं करेंगे।

Congress leader Ashwini Kumar's big statement on Rahul Gandhi, said- he should take over as Congress president and remove the uncertainty of leadership | राहुल गांधी पर कांग्रेस नेता अश्विनी कुमार का बड़ा बयान, कहा- वह कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालें व नेतृत्व की अनिश्चितता दूर करें

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsपूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने कहा कि सोनिया गांधी ने केवल अंतरिम अध्यक्ष के रूप में बने रहना स्वीकार किया था। अश्विनी कुमार ने कहा कि आज देश में विपक्षी एकजुटता की सख्त जरुरत है और कांग्रेस ही इसमें प्रेरक की भूमिका निभा सकती है।

पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने रविवार को कहा कि राहुल गांधी पर दायित्व है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालें और नेतृत्व के मुद्दे पर जारी अनिश्चितता को दूर करें क्योंकि पार्टी के पास समय नहीं है। कुमार ने रेखांकित किया कि कांग्रेस में गांधी परिवार जब तक सक्रिय रहेगा उनकी केंद्रीय भूमिका बनी रहेगी और अगर राहुल गांधी नहीं माने तो चुनाव के जरिए नहीं बल्कि आम सहमति से नेता का चुनाव होना चाहिए।

कुमार ने पीटीआई को एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘आज देश में राजनीति की जमीनी हकीकत को देखते हुए मुझे लगता है कि राहुल गांधी पार्टी नेतृत्व की जिम्मेदारी संभालें, पार्टी के लोगों को हौसला दें और देश का विश्वास जीतें ।’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी के अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की जगह लेने को लेकर तकरीबन एकमत है और जरुरी हो तो उन्हें ऐसा करने के लिए निर्देश देने चाहिए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे पास बहुत समय नहीं है। राजनीतिक वफादारी बदलते रहने वाले इस समय में लोग स्थिति ठीक होने के लिए अनिश्चितकाल तक हमारा इंतजार नहीं करेंगे । कुमार ने कहा, ‘‘भविष्य के नेतृत्व को लेकर अनिश्चितता दूर किए जाने की जरुरत है। पहले ही देरी हो चुकी है । जरूरी हो तो राहुल गांधी को नेतृत्व के लिए निर्देश दिया जा सकता है ।’’

उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने केवल अंतरिम अध्यक्ष के रूप में बने रहना स्वीकार किया था। उन्होंने कहा कि आज देश में विपक्षी एकजुटता की सख्त जरुरत है और कांग्रेस ही इसमें प्रेरक की भूमिका निभा सकती है । कुमार ने कहा, ‘‘इसलिए कांग्रेस के भीतर नेतृत्व के सवाल को सुलझाने का परोक्ष और स्पष्ट आग्रह है ।’’ पूर्व के चुनावों में मिली हार के मद्देनजर राहुल गांधी क्या पार्टी में फिर से जान फूंक पाएंगे , इस पर कुमार ने कहा कि निश्चित तौर पर वह एक बार से ज्यादा पार्टी का नेतृत्व करने के हकदार हैं।

कुमार ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि इस समय तकरीबन एक राय है कि राहुल गांधी , सोनिया गांधी का स्थान लें। ये सच है कि वह 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में अच्छा नहीं कर पाए और इसी वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया । ’’ कुमार ने कहा, ‘‘लेकिन, उनकी राजनीतिक प्राथमिकता आदर्शवाद में निहित हैं और मैं आश्वस्त हूं कि जब भी वह कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर वापसी करेंगे तो सांगठनिक खामियों को दूर करेंगे । ’’

उन्होंने अपने सहयोगियों के उन सुझावों को खारिज कर दिया जो नेतृत्व के मुद्दे के समाधान के लिए सांगठनिक चुनाव की मांग कर रहे हैं और कहा कि आम सहमति सबसे बेहतर जरिया है । कुमार ने कहा कि कांग्रेस का शीर्ष सांगठनिक ढांचा हमेशा आम सहमति से तय होता है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बहुत संदेह होता है कि क्या चुनाव के जरिए हम पार्टी का संगठन मजबूत कर सकते हैं। चुनाव पार्टी को फिर से तैयार करने की गारंटी नहीं है । ’’

राहुल गांधी द्वारा खुद गांधी परिवार के बाहर के व्यक्ति को नेतृत्व पर लाने की हिमायत के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा कि एकमत राय है कि राहुल गांधी को कांग्रेस की बागडोर संभालनी चाहिए । उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि राहुल गांधी ने इस्तीफा दे दिया और दूसरे नेताओं की पहचान के लिए एक प्रक्रिया शुरू हुई, विकल्प के तौर पर एक भी नाम सामने नहीं आया। इन परिस्थितियों में यह जोर देने का औचित्य है कि राहुल गांधी कांग्रेस का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी संभाल लें । अगर वह नहीं मानते हैं तब आम सहमति से किसी नेता को चुनना चाहिए।’’

पूर्व राज्यसभा सांसद ने कांग्रेस में वंशवादी राजनीति के भाजपा के आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘वंशवादी राजनीति के आरोप बिल्कुल गलत हैं। यह ध्यान रखना चाहिए कि चुनावी मुकाबले में जनता के बीच गांधी परिवार के नेतृत्व ने इम्तिहान दिया है। ’’ कुमार ने कहा कि कांग्रेस के भविष्य के अध्यक्ष को लोगों और देश का भरोसा जीतना होगा ।

उन्होंने कहा कि गांधी परिवार से पार्टी का भावनात्मक जुड़ाव है और जब तक वे सक्रिय रहेंगे उनकी केंद्रीय भूमिका बनी रहेगी ।  

English summary :
Congress leader Ashwini Kumar's big statement on Rahul Gandhi, said- he should take over as Congress president and remove the uncertainty of leadership


Web Title: Congress leader Ashwini Kumar's big statement on Rahul Gandhi, said- he should take over as Congress president and remove the uncertainty of leadership

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे