सरकार की नाकामी को लेकर कांग्रेस का आज देश भर में राष्ट्रव्यापी अनशन

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 9, 2018 01:05 IST2018-04-09T01:05:12+5:302018-04-09T01:05:12+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजघाट पर प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे।

Congress to do Nationwide protest on the failure of government | सरकार की नाकामी को लेकर कांग्रेस का आज देश भर में राष्ट्रव्यापी अनशन

सरकार की नाकामी को लेकर कांग्रेस का आज देश भर में राष्ट्रव्यापी अनशन

नई दिल्ली, 9 अप्रैल:  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र सरकार की 'नाकामी' तथा संसद की कार्यवाही ठप होने के खिलाफ अपनी पार्टी के राष्ट्रव्यापी अनशन के तहत सोमवार को राजघाट पर प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सरकार के खिलाफ और देश में सांप्रदायिक सौहार्द तथा शांति को बढावा देने के लिए सभी राज्य और जिला मुख्यालयों में एकदिवसीय अनशन करेंगे। 

राष्ट्रीय राजधानी में, राहुल गांधी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख अजय माकन तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ केंद्र सरकार तथा सीबीएसई पेपर लीक, पीएनबी घोटाले, कावेरी मुद्दे तथा आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जे जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संसद में चर्चा कराने में उसकी नाकामी के खिलाफ धरना देंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने कर्नाटक दौरे के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने विपक्ष की तुलना जानवरों के साथ करने संबंधी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बयान की निंदा करते हुए कहा कि इस ‘अपमानजनक बयान’ से उनकी ‘मानसिकता’ का पता चलता है जिसमें दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और यहां तक कि उनकी पार्टी के नेताओं को ‘व्यर्थ’ समझा गया है। 

राहुल गांधी ने कहा,‘अमित शाह पूरे विपक्ष को जानवर कह रहे है और बीजेपी-आरएसएस का बुनियादी दृष्टिकोण है कि इस देश में केवल दो गैर-जानवर हैं। एक नरेन्द्र मोदी और अमित शाह।’ राहुल गांधी ने कहा, ‘इसमें न केवल दलित बल्कि आदिवासी, अल्पसंख्यक भी हैं। इसके बाद उन्होंने कहा यह यहीं समाप्त नहीं होता है। इसमें आडवाणी, मनोहर जोशी और यहां तक कि गडकरी, हर व्यक्ति शामिल हैं। अमित शाह और मोदी के बीच ही असल बात है। उन्हें विश्वास दिलाया गया हैं, इस देश में केवल दो ही व्यक्ति है। यह वास्तविकता है।’

PTI INPUTS

Web Title: Congress to do Nationwide protest on the failure of government

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे