लाइव न्यूज़ :

भाजपा नेतृत्व से मिल सीएम येदियुरप्पा मंत्रियों के प्रभार तय करेंगे, अभी तक विभाग का बंटवारा नहीं हुआ

By भाषा | Updated: August 22, 2019 17:00 IST

मंगलवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा मंत्रिमंडल के सदस्यों को शपथ दिलाई गई थी। अभी तक किसी मंत्री को मंत्रालय का बंटवारा नहीं किया गया है। इस निर्णय के लिए सीएम भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मिलेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा के कई विधायक मंत्रिमंडल में जगह नहीं दिये जाने को लेकर खुलेआम असंतोष व्यक्त कर चुके हैं। सीएम येदियुरप्पा ने कहा कि उनके सभी मंत्री वर्तमान समय में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को दौरा कर रहे हैं।

कैबिनेट विस्तार को लेकर भाजपा के एक वर्ग में असंतोष का सामना कर रहे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने नवनियुक्त मंत्रियों को प्रभार आवंटन के मुद्दे पर चर्चा के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात का बृहस्पतिवार को निर्णय किया।

एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को गिराने में मदद करने वाले कांग्रेस और जदएस के कुछ अयोग्य ठहराये गए पूर्व विधायक कथित रूप से भाजपा पर दबाव बना रहे हैं। येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘आज शाम में दिल्ली जाऊंगा और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलूंगा और कल शाम या परसों सुबह वापस आऊंगा।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या प्रभार का आवंटन उनके दिल्ली से वापस आने पर होगा, येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘आज हम चर्चा करके निर्णय करेंगे।’’ मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करने के तीन सप्ताह से अधिक समय बाद येदियुरप्पा ने गत मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करके 17 मंत्रियों को शामिल किया।

उन्होंने 16 मंत्रिपद खाली रखे हैं ताकि वह भाजपा के कुछ और सदस्यों और अयोग्य ठहराये गए 17 पूर्व विधायकों में से कुछ को शामिल कर सकें जिन्होंने उन्हें सत्ता में आने में मदद की। भाजपा के कई विधायक मंत्रिमंडल में जगह नहीं दिये जाने को लेकर खुलेआम असंतोष व्यक्त कर चुके हैं।

इस बीच येदियुरप्पा ने कहा कि उनके सभी मंत्री वर्तमान समय में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को दौरा कर रहे हैं और वहां स्थिति का आकलन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रभावित परिवारों में से प्रत्येक परिवार को 10 हजार रुपये तत्काल राहत के तौर पर वितरण में कुछ विलंब हुआ है।

मैंने उपायुक्तों को आदेश दिया है कि आज शाम तक यह 90 प्रतिशत पूरा कर लिया जाना चाहिए।’’ येदियुरप्पा ने कहा कि उन्होंने विस्थापितों के लिए अस्थायी शेड निर्माण के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री आकर रिपोर्ट देंगे जिसके बाद कैबिनेट की समीक्षा बैठक होगी और जरूरी होने पर राहत एवं पुनर्वास कार्य में तेजी लाई जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘यदि मकान क्षतिग्रस्त हैं तो हम पांच..पांच लाख रुपये मुहैया कराकर निर्माण में मदद करेंगे।’’ येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा था कि नव-नियुक्त मंत्रियों को प्रभार कुछ दिनों में आवंटित किये जाएंगे। रमेश जारकीहोली, महेश कुमताहल्ली, एस टी सोमशेखर, बी बासवराज सहित अयोग्य ठहराये गए कई विधायक बुधवार को दिल्ली रवाना हुए। ऐसी खबरें हैं कि उन्होंने अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से मिलने की इच्छा जतायी है। 

टॅग्स :इंडियाबीएस येदियुरप्पाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कर्नाटक
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा