पीएम मोदी से मिलेंगी सीएम ममता, बंगाल के प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा, बनर्जी भाजपा और मोदी की मुखर आलोचक हैं

By भाषा | Published: September 16, 2019 04:55 PM2019-09-16T16:55:46+5:302019-09-16T16:55:46+5:30

सूत्रों ने बताया कि बनर्जी मंगलवार को नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगी। उन्होंने बताया कि बैठक में दोनों नेताओं के पश्चिम बंगाल के प्रशासनिक मुद्दों के बारे में चर्चा करने की उम्मीद है। बनर्जी भाजपा और मोदी की मुखर आलोचक हैं।

CM Mamta will meet PM Modi, discuss administrative issues of Bengal | पीएम मोदी से मिलेंगी सीएम ममता, बंगाल के प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा, बनर्जी भाजपा और मोदी की मुखर आलोचक हैं

शारदा समूह की कंपनियों ने लाखों लोगों को उनके निवेश पर ज्यादा लाभ का वादा करते हुए 2500 करोड़ रुपये की जालसाजी की। 

Highlightsएक अधिकारी ने बताया, ‘‘बैठक के लिए मोदी के कार्यालय से पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री कार्यालय ने समय मांगा था।बुधवार को नयी दिल्ली में बैठक होगी।’’ प्रस्तावित बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने की संभावना है। राज्य सचिवालय के सूत्रों ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।

सूत्रों ने बताया कि बनर्जी मंगलवार को नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगी। उन्होंने बताया कि बैठक में दोनों नेताओं के पश्चिम बंगाल के प्रशासनिक मुद्दों के बारे में चर्चा करने की उम्मीद है। बनर्जी भाजपा और मोदी की मुखर आलोचक हैं।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बैठक के लिए मोदी के कार्यालय से पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री कार्यालय ने समय मांगा था। बुधवार को नयी दिल्ली में बैठक होगी।’’ प्रस्तावित बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह ऐसे समय में हो रही है जब सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कई नेता और कोलकाता पुलिस के पूर्व आयुक्त राजीव कुमार शारदा पोंजी घोटाला मामले में सीबीआई जांच के घेरे में हैं।

शारदा समूह की कंपनियों ने लाखों लोगों को उनके निवेश पर ज्यादा लाभ का वादा करते हुए 2500 करोड़ रुपये की जालसाजी की। 

Web Title: CM Mamta will meet PM Modi, discuss administrative issues of Bengal

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे