लाइव न्यूज़ :

केजरीवाल सरकार के पीछे सीएम कमलनाथ, मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर ‘संजीवनी क्लीनिक’ 

By भाषा | Updated: November 21, 2019 17:13 IST

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने अपने विभाग के 11 माह के कार्यों का ब्योरा देते हुए बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘प्रारंभिक तौर पर प्रदेश के चार बड़े शहरों भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर और जबलपुर के हर वार्ड में जल्द ही संजीवनी क्लीनिक शुरू की जाएगी।’’

Open in App
ठळक मुद्देउन्होंने बताया कि संजीवनी क्लीनिक दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तरह काम करेंगे।सिलावट ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि नागिरकों को स्वास्थ्य सुविधाएं उनके घर के पास ही उपलब्ध हों।

दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में स्थापित किये गये मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर मध्य प्रदेश सरकार ने शहरी क्षेत्रों के हर वार्ड में ‘‘संजीवनी क्लीनिक’’ स्थापित करने की योजना बनाई है।

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने अपने विभाग के 11 माह के कार्यों का ब्योरा देते हुए बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘प्रारंभिक तौर पर प्रदेश के चार बड़े शहरों भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर और जबलपुर के हर वार्ड में जल्द ही संजीवनी क्लीनिक शुरू की जाएगी।’’

उन्होंने बताया कि संजीवनी क्लीनिक दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तरह काम करेंगे। सिलावट ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि नागिरकों को स्वास्थ्य सुविधाएं उनके घर के पास ही उपलब्ध हों। संजीवनी क्लीनिक लोगों को उनके घर के पड़ोस में ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायेगा।

प्रारंभिक तौर पर इस योजना को मध्य प्रदेश के चार बड़े शहरों के वार्डो में स्थापित किया जा रहा है। बाद में यह योजना प्रदेश के सभी शहरों में लागू किया जायेगा।’’ दिल्ली में 302 मोहल्ला क्लीनिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में काम कर रहे हैं। यह दिल्ली की आम आदमी की पार्टी की सरकार की फ्लैगशिप योजना है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इसके अलावा स्वास्थ्य के क्षेत्र को बेहतर करने के लिये कई अन्य पहल भी की जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने हाल ही विभिन्न श्रेणियों में प्रदेश में लगभग 2,200 डॉक्टरो की भर्ती की है। इसके अलावा 100 विशेषज्ञ डॉक्टरों की सीधी भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। प्रदेश में 1,000 नर्सो की भर्ती की गई है। इसके अलावा अन्य मेडिकल स्टॉफ की भी भर्ती की जा रही है। सिलावट ने कहा कि प्रदेश के मौजूदा 70 अस्पतालों का उन्नयन किया जा रहा है तथा 700 उप स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना की जा रही है। 

टॅग्स :इंडियाआम आदमी पार्टीकमलनाथमध्य प्रदेशअरविन्द केजरीवाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा