Rajasthan Ki Khabar: सीएम गहलोत ने 1.41 करोड परिवारों और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को देंगे 2000 करोड़ रुपये का पैकेज

By भाषा | Published: March 24, 2020 05:22 AM2020-03-24T05:22:03+5:302020-03-24T05:22:03+5:30

अशोक गहलोत ने सोमवार को 1.41 करोड परिवारों और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों के लिये 2000 करोड के पैकेज की घोषणा की। गहलोत ने एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 78 लाख लाभार्थियों को 2 माह की पेंशन एक साथ तत्काल देने के निर्देश दिये हैं।

CM Gehlot to give package of Rs 2000 crore to 1-41 crore families and beneficiaries of social security pension | Rajasthan Ki Khabar: सीएम गहलोत ने 1.41 करोड परिवारों और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को देंगे 2000 करोड़ रुपये का पैकेज

सीएम गहलोत ने 1.41 करोड परिवारों और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को देंगे 2000 करोड़ रुपये का पैकेज

जयपुरःराजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को 1.41 करोड परिवारों और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों के लिये 2000 करोड के पैकेज की घोषणा की। गहलोत ने एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 78 लाख लाभार्थियों को 2 माह की पेंशन एक साथ तत्काल देने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 36 लाख 51 हजार बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं अन्त्योदय योजना के लाभार्थियों, 25 लाख निर्माण श्रमिकों एवं पंजीकृत रेहड़ी पटरी वालों को एक बारीय अनुग्रह राशि के तौर पर एक हजार रूपये दिये जाएंगे ताकि उनके हाथ में नकदी पहुंचेगी और वे अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर सकेंगे।

निर्माण श्रमिक एवं पंजीकृत रेहड़ी पटरी वाले सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में शामिल नहीं हैं। मुख्यमंत्री के इस फैसले से राज्य के 1 करोड़ 41 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। दो माह की पेंशन एक साथ मिलने से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों के हाथ में एकमुश्त 1500 रूपये एवं इससे अधिक की राशि पहुंचेगी। यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा होगी। राज्य सरकार पहले ही एनएफएसए के तहत कवर होने वाले परिवारो को मिलने वाला एक रूपये व दो रूपये प्रति किलो गेंहू मई माह तक निःशुल्क देने की घोषणा कर चुकी है।

इन सभी के लिए करीब 2 हजार करोड़ का पैकेज बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में धन और संसाधनों में किसी तरह की कमी नहीं आने देगी। बैठक में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह,सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Web Title: CM Gehlot to give package of Rs 2000 crore to 1-41 crore families and beneficiaries of social security pension

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे