Chitrakot By Election Result 2019: कांग्रेस के बेंजाम ने बीजेपी के लच्छुराम को करीब 18 हजार वोटों से हराया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 24, 2019 03:05 PM2019-10-24T15:05:53+5:302019-10-24T15:15:19+5:30

chhattisgarh By Election Result 2019 Updates : चुनाव आयोग के अनुसार कांग्रेस के राजमन बेंजाम को 62 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं.

Chitrakot chhattisgarh By Election 2019 Chitrakot Seat Congress party wins | Chitrakot By Election Result 2019: कांग्रेस के बेंजाम ने बीजेपी के लच्छुराम को करीब 18 हजार वोटों से हराया

Chitrakot By Election Result 2019: कांग्रेस के बेंजाम ने बीजेपी के लच्छुराम को करीब 18 हजार वोटों से हराया

Highlightsचित्रकोट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए इस महीने की 21 तारीख को मतदान हुआ था। लगभग 78.12 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित चित्रकोट विधानसभा सीट में कांग्रेस के राजमन बेंजाम ने अपने निकटतम भारतीय जनता पार्टी के लच्छुराम कश्यप को 17862 मतों से पराजित किया है। जिले के निर्वाचन अधिकारियों ने आज यहां बताया कि चित्रकोट विधानसभा सीट में आज दोपहर बाद 17 चक्रों की मतगणना पूरी हो गई है। इस सीट पर कांग्रेस के बेंजाम ने भाजपा के कश्यप को 17,862 मतों से पराजित किया है। इस उप चुनाव में बेंजाम को 62,097 मत तथा कश्यप को 44,235 मत प्राप्त हुए हैं।

चित्रकोट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए इस महीने की 21 तारीख को मतदान हुआ था। लगभग 78.12 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र की इस विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक दीपक बैज को बीते लोकसभा चुनाव में सांसद चुन लिए जाने के बाद से अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित यह सीट रिक्त हो गई जिसकी वजह से यहां उपचुनाव कराया गया। चित्रकोट विधानसभा सीट के लिए छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। 

मुख्य मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के मध्य है। इस उपचुनाव में कांग्रेस ने बस्तर जिले के पार्टी जिला अध्यक्ष तथा नए चेहरे राजमन बेंजाम पर भरोसा जताया। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक लच्छुराम कश्यप को एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारा। वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में राज्य की 90 सीटों में से 68 सीटों पर कांग्रेस ने तथा 15 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने पांच सीटों पर तथा बहुजन समाज पार्टी ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी।

Web Title: Chitrakot chhattisgarh By Election 2019 Chitrakot Seat Congress party wins

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे