सत्ता का दुरुपयोग कर रही है BJP, उसे रोकने के लिए किया मायावती से गठबंधन: अजीत जोगी

By स्वाति सिंह | Published: September 20, 2018 06:26 PM2018-09-20T18:26:55+5:302018-09-20T18:27:35+5:30

मायावती ने बताया आगामी छत्तीसगढ़ चुनाव में बीएसपी, जनता कांग्रेस के साथ लड़ेगी, जिसमे बीएसपी 35 सीटों और जनता कांग्रेस 55 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Chhattisgarh Assembly Elections: BSP to contest in alliance with Ajit Jogi’s party | सत्ता का दुरुपयोग कर रही है BJP, उसे रोकने के लिए किया मायावती से गठबंधन: अजीत जोगी

सत्ता का दुरुपयोग कर रही है BJP, उसे रोकने के लिए किया मायावती से गठबंधन: अजीत जोगी

रायपुर, 20 सितंबर: छत्तीसगढ़ की राजधानी में गुरुवार को बीएसपी सुप्रीमो और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी ने साझा प्रेस कांफ्रेंस किया।

इस दौरान अजीत जोगी ने कहा 'बीजेपी यह बीते 15 सालों से से सत्ता में है। वह सत्ता, पैसे और प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग करके फिर से सत्ता में आना चाहते हैं।अब हमारा गठबंधन हो गया है। मायावती जी और हम लोग मिल के उनको (बीजेपी ) जरूर रोक लेंगे।'


यहां मायावती ने छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी की पार्टी से गठबंधन का ऐलान किया है। वहीं, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती ने कहा 'बीएसपी यहां किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी। 

मायावती ने बताया आगामी छत्तीसगढ़ चुनाव में बीएसपी, जनता कांग्रेस के साथ लड़ेगी, जिसमे बीएसपी 35 सीटों और जनता कांग्रेस 55 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा 'अगर हम जीतते हैं तो इस गठबंधन में अजीत जोगी राज्य के हमारे मुख्यमंत्री होंगे। 

मध्यप्रदेश के लिए मायावती ने कहा यहां बीएसपी ने 22 उम्मीदवारों के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया है और यह वह अकेले ही चुनावी रण में उतरेंगी।

बता दें कि राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा बीएसपी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। अजीत जोगी ने कुछ साल पहले ही यहां अपनी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का गठन किया था।

वहीं, बीते तीन सालों से राज्य में लगातार बीजेपी चुनाव जीत रही है और रमन सिंह लगातार तीन बार से मुख्यमंत्री का पद संभाल रहे हैं। ऐसे एम् इस बार कांग्रेस ने बीजेपी हराने के लिए बीएसपी से गठबंधन का प्रस्ताव रखा था। ऐसे में अब इस गठबंधन का असर कांग्रेस को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है।

Web Title: Chhattisgarh Assembly Elections: BSP to contest in alliance with Ajit Jogi’s party

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे