पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का आरोप, राजभवन की निगरानी हो रही है

By भाषा | Published: August 16, 2020 03:03 PM2020-08-16T15:03:44+5:302020-08-16T15:03:44+5:30

15 अगस्‍त को राजभवन में आयोजित टी-पार्टी में ममता बनर्जी आमंत्रित थीं। लेकिन बाद में देखा गया कि राज्‍यपाल के दाईं ओर रखी कुर्सी खाली थी।

Charge of West Bengal Governor Jagdeep Dhankar, Raj Bhavan is being monitored | पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का आरोप, राजभवन की निगरानी हो रही है

ममता बनर्जी व जगदीप धनखड़ (फाइल फोटो)

Highlightsगवर्नर जगदीप धनखड़ ने इस मौके की फोटो के साथ ट्वीट किया, 'स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी की गैरमौजूदगी से मेरे साथ-साथ कई लोग हैरान रह गए।जगदीप धनखड़ ने प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि राजभवन राज्य सरकार की निगरानी में है।"जगदीप धनखड़ ने लिखा, 'खाली कुर्सी बहुत कुछ बोलती है। इसने ऐसा अप्रिय माहौल बनाया जो पश्चिम बंगाल की समृद्ध संस्‍कृति और मूल्‍यों के साथ मेल नहीं खाता।"

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को आरोप लगाया कि राजभवन की निगरानी की जा रही है और इस कदम से “संस्था की शुचिता कम हो रही है”। विभिन्न मुद्दों को लेकर बीते एक वर्ष में राज्य की तृणमूल कांग्रेस की सरकार के साथ चल रही खींचतान के बीच धनखड़ ने यह दावा किया है।

उन्होंने कहा कि राज्य में अराजकता का माहौल है। धनखड़ ने प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि राजभवन निगरानी में है। इससे राजभवन की शुचिता कम होती है। मैं इसकी पवित्रता की रक्षा के लिए सब कुछ करूंगा।’’  

बता दें कि इससे पहले 15 अगस्‍त को राजभवन में आयोजित टी-पार्टी में ममता बनर्जी आमंत्रित थीं। लेकिन बाद में देखा गया कि राज्‍यपाल के दाईं ओर रखी कुर्सी खाली थी। इस पर एक लेबल लगा था जिस पर लिखा था 'सीएम ममता बनर्जी'।

कार्यक्रम के बाद में गवर्नर ने इस मौके की फोटो के साथ ट्वीट किया, 'स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्‍यमंत्री और उनके अधिकारियों की गैरमौजूदगी से मेरे साथ-साथ कई लोग हैरान रह गए।'

दूसरे ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, 'खाली कुर्सी बहुत कुछ बोलती है। इसने ऐसा अप्रिय माहौल बनाया जो पश्चिम बंगाल की समृद्ध संस्‍कृति और मूल्‍यों के साथ मेल नहीं खाता। ऐसा करने के पीछे कोई तर्क नहीं दिया जा सकता।'

Web Title: Charge of West Bengal Governor Jagdeep Dhankar, Raj Bhavan is being monitored

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे