CAA Protest: बिहार बंद के दौरान ऑटो रिक्शा में तोड़फोड़, RJD ने तीन नेताओं के पार्टी से बाहर किया

By भाषा | Published: December 22, 2019 05:25 PM2019-12-22T17:25:23+5:302019-12-22T17:25:23+5:30

राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तिरुपतिनाथ यादव, मिराज चंद और शहजादा के निष्कासन आदेश शनिवार को जारी किये। उन्होंने कहा, ‘‘यादव भागलपुर में जिला इकाई के अध्यक्ष और चंद युवा इकाई के प्रमुख थे।

CAA Protest: RJD sacked three leaders from party after auto rickshaw sabotage during Bihar bandh | CAA Protest: बिहार बंद के दौरान ऑटो रिक्शा में तोड़फोड़, RJD ने तीन नेताओं के पार्टी से बाहर किया

गगन ने कहा, ‘‘पार्टी ने यह भी निर्णय लिया है कि ऑटो रिक्शा चालक को हुए नुकसान की भरपाई की जायेगी।’

Highlightsयह कार्रवाई बंद के दौरान एक ऑटो रिक्शा में तोड़फोड़ में उनकी संलिप्तता के मद्देनजर की गई है।पार्टी के सख्त निर्देश थे कि बंद के दौरान कोई हिंसा नहीं होनी चाहिए।

बिहार में विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भागलपुर जिले के अपने तीन कार्यकर्ताओं को निष्कासित कर दिया। ये कार्यकर्ता संशोधित नागरिकता अधिनियम और प्रस्तावित एनआरसी के खिलाफ बुलाये गये राज्यव्यापी बंद के दौरान उपद्रव में लिप्त पाये गये थे।

राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तिरुपतिनाथ यादव, मिराज चंद और शहजादा के निष्कासन आदेश शनिवार को जारी किये। उन्होंने कहा, ‘‘यादव भागलपुर में जिला इकाई के अध्यक्ष और चंद युवा इकाई के प्रमुख थे।

शहजादा राजद के एक सक्रिय सदस्य थे। यह कार्रवाई बंद के दौरान एक ऑटो रिक्शा में तोड़फोड़ में उनकी संलिप्तता के मद्देनजर की गई है। पार्टी के सख्त निर्देश थे कि बंद के दौरान कोई हिंसा नहीं होनी चाहिए।’’ गगन ने कहा, ‘‘पार्टी ने यह भी निर्णय लिया है कि ऑटो रिक्शा चालक को हुए नुकसान की भरपाई की जायेगी।’’

कांग्रेस और पांच सदस्यीय महागठबंधन के अन्य घटक दलों ने बंद का समर्थन किया था। बंद के दौरान व्यापक पैमाने पर तोड़फोड़, आगजनी और यातायात बाधित हुआ था। राज्य की राजधानी में एक पत्रकार और एक कैमरामैन के साथ बंद समर्थकों ने बदसलूकी की जबकि एक अन्य समाचार चैनल के वाहन को उग्र आंदोलनकारियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। 

Web Title: CAA Protest: RJD sacked three leaders from party after auto rickshaw sabotage during Bihar bandh

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे