मध्य प्रदेश में उपचुनावः भाजपा को झटका, हाथ के साथ सतीश सिकरवार, ग्वालियर पूर्व से हो सकते हैं कांग्रेस प्रत्याशी

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: September 8, 2020 15:50 IST2020-09-08T15:50:07+5:302020-09-08T15:50:07+5:30

माना जा रहा है कि सिकरवार को कांग्रेस उपचुनाव के मैदान में ग्वालियर पूर्व से उतार सकती है. इस क्षेत्र से वह पिछली बार भाजपा की और से मैदान में थे, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल से चुनाव हार गए थे.

By-elections Madhya Pradesh Shock BJP Satish Sikarwar hands Congress candidates from Gwalior East | मध्य प्रदेश में उपचुनावः भाजपा को झटका, हाथ के साथ सतीश सिकरवार, ग्वालियर पूर्व से हो सकते हैं कांग्रेस प्रत्याशी

हमारा देश देवी-देवताओं, विभिन्न संस्कृतियों का देश है. यहां जोड़ने की बात होती है, तोड़ने की नहीं.

Highlightsमुन्नालाल गोयल गत मार्च माह में कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आ चुके हैं. उन्हें अब भाजपा यहां से अपना प्रत्याशी बनाने वाली है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंंधिया पर हमला करते  हुए कहा कि अब कांग्रेस में महलों का दखल खत्म हो गया है.कांग्रेस में कोई महल नहीं है, आप सभी लोग आज कमलनाथ के घर में आए है. आज आप कांग्रेस पार्टी के परिवार से जुड़ गए हैं.

भोपालः मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले आज कांग्रेस ने भाजपा को तगड़ा झटका दिया है. चंबल क्षेत्र के भाजपा के कद्दावर नेता सतीश सिकरवार को आज कांग्रेस की सदस्यता दिला दी है.

सिकरवार के साथ उनके समर्थकों ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली है. माना जा रहा है कि सिकरवार को कांग्रेस उपचुनाव के मैदान में ग्वालियर पूर्व से उतार सकती है. इस क्षेत्र से वह पिछली बार भाजपा की और से मैदान में थे, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल से चुनाव हार गए थे.

मुन्नालाल गोयल गत मार्च माह में कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आ चुके हैं. उन्हें अब भाजपा यहां से अपना प्रत्याशी बनाने वाली है. इसके कारण वह बगावत कर कांग्रेस से भाजपा में चले गए. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंंधिया पर हमला करते  हुए कहा कि अब कांग्रेस में महलों का दखल खत्म हो गया है.

अब कांग्रेस में कोई महल नहीं है, आप सभी लोग आज कमलनाथ के घर में आए है. आज आप कांग्रेस पार्टी के परिवार से जुड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि हमारा देश देवी-देवताओं, विभिन्न संस्कृतियों का देश है. यहां जोड़ने की बात होती है, तोड़ने की नहीं. कांग्रेस सदैव जोड़ने की राजनीति करती है.

हर रोज भाजपा के नेता और कार्यकर्ता आ रहे हैं कांग्रेस में, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का दावा:  

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मौके पर संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा के नेता  और  कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में रोज प्रवेश ले रहे हंै. कल भी कुछ लोगों ने प्रवेश लिया था.

कमलनाथ ने संवाददाताओं से  कहा कि हम इसे पब्लिसिटी या इवेंट का रूप नहीं देते हैं, यह तो भाजपा की राजनीति है. आपने कहा कि आज तो जनता तो छोड़िए बीजेपी के कार्यकर्ता ही उनसे दुखी हैं, यह मध्यप्रदेश की स्थिति है. उपचुनावों में कांग्रेस की संभावाओं को लेकर कमलनाथ ने कहा कि  उपचुनाव वाले क्षेत्रों से हमारी सर्वे रिपोर्ट बहुत अच्छी है, हमें कोई चिंता नहीं है, सभी सभी सीटें जीतेंगे.

खाद की कालाबाजारी को लेकर दिग्विजय दे रहे झूठे बयान

राज्य के गृह एवं जेल मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है. उन्होंने दिग्विजय सिंह द्वारा प्रदेश में खाद की कालाबाजारी को लेकर दिए बयान पर कहा कि दिग्विजय सिंह झूठ बोलकर खीर खा रहे है, जनता के बीच जाना नहीं है, ट्वीट और टीवी मीडिया स्थान देती है, इसलिए वे लगे हुए है.

गृह एवं जेल मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने  संवाददाताओं से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खाद की कालाबाजारी के बयान को लेकर कहा कि दिग्विजय सिंह शायद अपने विधायक भाई लक्ष्मण सिंह के वीडियो को देखना भूल गए, कमलनाथ सरकार में खुद खाद गोदाम का ताला तोड़ने गए थे. झूठ बोलने की भी हद होती है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह झूठ बोलकर खीर खा रहे हैं, जनता के बीच जाना नहीं है, ट्वीट और टीवी मीडिया स्थान देती है, इसलिए लगे हुए हैं.

गृह एवं जेल मंत्री डा. मिश्रा  ने कहा कि भाजपा नेता सतीश सिकरवार के कांग्रेस में जाने से  पार्टी के लिए कोई झटका नहीं लगा है. जनता के विश्वास पर ही हम 15 साल रहे और अभी भी हैं. विपक्ष तो 15 महिने भी मुश्किल से सरकार चला पाया.  विपक्ष ग्रास रूट पर काम किए बगैर दिवास्वप्न देख रहा है.   विपक्ष झूठ बोलने की ही खा रहा है, जनता के बीच तो उन्हें जाना है नहीं.  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.

राउत के शब्दों को नहीं मानता उचित : शिवसेना के नेता संजय राउत द्वारा कंगना रनोत को लेकर दिए बयान पर गृह एवं जेल मंत्री डा. मिश्रा ने कहा कि हमारे यहां तो नारी की पूजा की जाती है. कंगना रानोत के लिए जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया गया है वो उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं राउत के शब्दों को उचित नहीं मानता.

Web Title: By-elections Madhya Pradesh Shock BJP Satish Sikarwar hands Congress candidates from Gwalior East

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे