लाइव न्यूज़ :

कर्नाटक में उपचुनावः भाजपा ने उपमुख्यमंत्री लक्षमण सवाडी का टिकट कटा, कहा- अनुशासित सिपाही हूं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 16, 2019 15:31 IST

प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने कांग्रेस के अयोग्य विधायक महेश कुमातल्ली को अठानी से अपना उम्मीदवार बनाया है। 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कुमातल्ली ने सवाडी को हराया था।

Open in App
ठळक मुद्देसवाडी ने कहा कि विधायक नहीं होने के बावजूद जिस पार्टी ने उन्हें उप मुख्यमंत्री बनाया है वही उनका भविष्य तय करेगी।मैं कहता आ रहा हूं कि मैं पार्टी का एक अनुशासित सिपाही हूं। पार्टी जो भी निर्देश देगी उसका पालन करना मेरा शुरू से कर्त्तव्य है।

कर्नाटक में पांच दिसंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव में टिकट नहीं दिये जाने से नाराज होने की खबरों के बीच प्रदेश के उप मुख्यमंत्री लक्षमण सवाडी ने कहा कि वह पार्टी के ‘अनुशासित सिपाही’ हैं और पार्टी का निर्णय उन्हें मंजूर है।

सवाडी ने कहा कि विधायक नहीं होने के बावजूद जिस पार्टी ने उन्हें उप मुख्यमंत्री बनाया है वही उनका भविष्य तय करेगी। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने कांग्रेस के अयोग्य विधायक महेश कुमातल्ली को अठानी से अपना उम्मीदवार बनाया है। 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कुमातल्ली ने सवाडी को हराया था।

सवाडी ने कहा, ‘‘मैं कहता आ रहा हूं कि मैं पार्टी का एक अनुशासित सिपाही हूं। पार्टी जो भी निर्देश देगी उसका पालन करना मेरा शुरू से कर्त्तव्य है। मुझे पार्टी का निर्णय मंजूर होगा।’’ उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वह उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिए सभी संभव प्रयास करेंगे और उनकी जीत सुनिश्चित कराएंगे। सवाडी न तो विधानसभा और न ही परिषद के सदस्य थे, इसके बावजूद उन्हें प्रदेश का उप मुख्यमंत्री बनाया गया था।

कर्नाटक उपचुनाव: भाजपा ने रानीबेनूर सीट पर पुजार को उम्मीदवार बनाया, शंकर बनेंगे विधान पार्षद

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बृहस्पतिवार को कहा कि अयोग्य घोषित किये गये विधायक आर शंकर को विधान परिषद का सदस्य और मंत्री बनाया जायेगा, जबकि पांच दिसंबर को रानीबेनूर सीट पर होने वाले उपचुनाव में अरुण कुमार पुजार भाजपा उम्मीदवार होंगे।

शंकर इस सीट से विधायक थे। ऐसा प्रतीत होता है कि शंकर की नाराजगी को दूर करने के लिये यह कदम उठाया गया है जो 15 अन्य अयोग्य ठहराए गए कांग्रेस-जद(एस) विधायकों के साथ गुरुवार को भाजपा में शामिल हुए थे। शंकर रानीबेनूर सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे।

येदियुरप्पा ने रानीबेनूर सीट से पुजार की उम्मीदवारी की घोषणा की। इसके साथ ही भाजपा ने उपचुनाव वाली सभी 15 सीटों के लिये उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। ये सीटें कांग्रेस-जदएस के विधायकों को अयोग्य घोषित करने के कारण रिक्त हुई थीं। इनमें से 13 सीटों पर अयोग्य घोषित किए गए संबंधित विधायकों को ही भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है।

अयोग्य करार दिए गए विधायकों के प्रतिनिधित्व वाली 17 में से 15 सीटों पर उपचुनाव कराये जा रहे हैं। इन सीटों से विधायकों के इस्तीफा देने और उनकी गैरमौजूदगी के कारण जुलाई में एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार विश्वासमत हार गयी थी। दो सीटों मस्की और आर आर नगर पर उपचुनाव इसलिए नहीं कराया जा रहा क्योंकि उनसे संबंधित अलग-अलग मामले उच्च न्यायालय में लंबित हैं।

यहां शंकर के साथ बैठक के बाद येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘मैंने शंकर से वादा किया है कि उन्हें विधानपार्षद और मंत्री बनाना मेरी जिम्मेदारी है। मैं इस वादे को निभाऊंगा।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने शंकर से पुजार की सहायता करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि पुजार को टिकट देने का फैसला इसलिए किया गया क्योंकि पार्टी में प्रत्येक कार्यकर्ता यही चाहता था।

टॅग्स :इंडियाकर्नाटकभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)बीएस येदियुरप्पाउपचुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा