Budget 2021: आम आदमी को बड़ा झटका, अब महंगे हो जाएंगे मोबाइल और चार्जर, जानें वजह

By अमित कुमार | Updated: February 1, 2021 14:42 IST2021-02-01T14:42:42+5:302021-02-01T14:42:42+5:30

Budget 2021 Mobile phones: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट में कई बड़ी घोषणाएं की हैं। मोबाइल कंपनियों को इस वजट से बड़ा झटका लगा है, जिस कारण अब मोबाइल महंगे हो जाएंगे।

Budget 2021 Mobile phones may get costlier as govt revokes few exemptions | Budget 2021: आम आदमी को बड़ा झटका, अब महंगे हो जाएंगे मोबाइल और चार्जर, जानें वजह

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsनिर्मला सीतारमण ने कस्टम ड्यूटी पॉलिसी को लेकर अपनी बात कही।बजट में मोबाइल पार्ट्स पर भी अब कस्टम ड्यूटी लगाने की बात कही गई है।मोबाइल पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी लगाया जाएगा तो भारत में स्मार्टफोन्स महंगे हो जाएंगे।

Budget 2021 Mobile phones: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में आज आम बजट पेश किया। इस वजट के बाद कुछ चीजें महंगी हो सकती है। बजट सेशन के दौरान वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि अब मोबाइल पार्ट्स पर भी कस्टम ड्यूटी लगाई जाएगी। वित्त मंत्री के इस फैसले के बाद अब मोबाइल के अलावा उसके पार्ट्स और चार्जर महंगे हो जाएंगे। मोबाइल फोन पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 2.5 फीसदी की गई है।

मोबाइल कंपनियों ने पहले सरकार से गुजारिश की थी कि कस्टम ड्यूटी को न लगाया जाए। लेकिन सरकार के पेश किए गए नए बजट में विदेश से आने वाले मोबाइल फोन्स पर उसके पार्टस पर कस्टम ड्यूटी लगाने की बात कही है। कस्टम ड्यूटी लगाने से भारत में बन रहे स्मार्टफोन्स अब महंगे हो जाएंगे। लिहाजा आम आदमी को अब मोबाइल फोन्स के लिए पहले से ज्यादा कीमत देने पड़ेंगे। 

कई मोबाइल पार्ट्स को विदेश से लाने पर रोक भी लगाई गई है। लिहाजा यह पार्ट्स अब भारत में ही बनाए जाएंगे और इसके दाम में पहले की तुलना में वृद्धि देखने को मिलेगी। अगर कोई भी कंपनी विदेश से मोबाइल पार्ट्स का आयात करवाती है तो स्मार्टफोन्स बेहद महंगे हो सकते हैं। ऐसे में इस बजट का असर उन मोबाइल कंपनियों पर अधिक पड़ेगा जिनके फोन भारत में तैयार नहीं होते हैं। 
 

Web Title: Budget 2021 Mobile phones may get costlier as govt revokes few exemptions

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे