भाजपा का कमाल, करोड़ों का चंदा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथी इकबाल मिर्ची की कंपनी से लीः कांग्रेस

By भाषा | Published: November 22, 2019 03:32 PM2019-11-22T15:32:45+5:302019-11-22T15:53:32+5:30

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर दावा किया, ‘‘चंदा लेने में भाजपा का कमाल- करोड़ों का चंदा एक ऐसी कम्पनी से लिया जिस पर दाऊद इब्राहिम के साथी आतंकी इक़बाल मिर्ची की संपत्ति की ख़रीद-बेच की साँठ-गाँठ का इल्ज़ाम है।’’

BJP's miracle, crores of rupees taken from the company of Dawood Ibrahim's partner Iqbal Mirchi: Congress | भाजपा का कमाल, करोड़ों का चंदा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथी इकबाल मिर्ची की कंपनी से लीः कांग्रेस

मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर लगाया आरोप।

Highlightsउन्होंने सवाल किया, ‘‘ क्या यही है झूठा राष्ट्रवाद ? क्या यह देशद्रोह नहीं है?’’ कांग्रेस के आरोप पर भाजपा की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। 

कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भाजपा ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथी इकबाल मिर्ची की संपत्तियों की लेनदेन की आरोपी कंपनी से ‘‘चंदा’’ लिया है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर दावा किया, ‘‘चंदा लेने में भाजपा का कमाल- करोड़ों का चंदा एक ऐसी कम्पनी से लिया जिस पर दाऊद इब्राहिम के साथी आतंकी इक़बाल मिर्ची की संपत्ति की ख़रीद-बेच की साँठ-गाँठ का इल्ज़ाम है।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘ क्या यही है झूठा राष्ट्रवाद ? क्या यह देशद्रोह नहीं है?’’

कांग्रेस के आरोप पर भाजपा की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। 

कुछ निजी कंपनियों को खुश करने के लिये सरकार पीएसयू को बेच रही है : अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (पीएसयू) के विनिवेश के मुद्दे पर शुक्रवार को भाजपा नीत सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यह कुछ निजी कंपनियों को खुश करने के लिये है। लोकसभा में प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद इस विषय को उठाते हुए चौधरी ने कहा कि सरकार निजीकरण को आगे बढ़ाने के लिये पीएसयू को बेच रही है और यह संसद की समीक्षा के बिना हो रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कुछ निजी कंपनियों को खुश करने के लिये लाभ कमाने वाले पीएसयू को बेच रही है। चौधरी इस विषय पर और कुछ कहना चाहते थे, लेकिन स्पीकर ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी। इसके बाद कांग्रेस सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने बुधवार को बीपीसीएल, शिपिंग कॉरपोरेशन आफ इंडिया और कानकोर सहित पांच पीएसयू के रणनीतिक विनिवेश को मंजूरी दी थी। 

 

English summary :
Congress on Friday alleged that the BJP has taken "donations" from the company accused of transacting the properties of Iqbal Mirchi, a partner of underworld don Dawood Ibrahim.


Web Title: BJP's miracle, crores of rupees taken from the company of Dawood Ibrahim's partner Iqbal Mirchi: Congress

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे