भाजपा ने अधिनायकवादी मॉडल का उल्लेख करने को लेकर राहुल गांधी पर कसा तंज, बताया‘दुर्घटनावादी मॉडल’ लाने वाला

By भाषा | Published: May 1, 2020 05:48 AM2020-05-01T05:48:00+5:302020-05-01T05:48:00+5:30

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने रघुराम राजन से अधिनायकवादी मॉडल को लेकर शिकायत की। लेकिन वास्तव में जो लोग ‘दुर्घटनावादी मॉडल’ लाए, उनके लिये ऐसा कोई भी मॉडल अधिनायकवादी ही होगा, जिसका बुनियादी तत्व ‘निर्णायकता एवं प्रतिबद्धता’ पर आधारित हो।’’

BJP slams Rahul Gandhi for mentioning authoritarian model | भाजपा ने अधिनायकवादी मॉडल का उल्लेख करने को लेकर राहुल गांधी पर कसा तंज, बताया‘दुर्घटनावादी मॉडल’ लाने वाला

कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी। (फाइल फोटो)

Highlightsभाजपा ने बृहस्पतिवार को आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन से संवाद के दौरान ‘अधिनायकवादी मॉडल’ का उल्लेख करने को लेकर राहुल गांधी पर तंज किया..भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जिन लोगों ने ‘दुर्घटनावादी मॉडल’ लाने का काम किया, वो ‘निर्णायक एवं प्रतिबद्धता’ का प्रदर्शन करने वाले को अधिनायकवादी ही बताएंगे।

भाजपा ने बृहस्पतिवार को आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन से संवाद के दौरान ‘अधिनायकवादी मॉडल’ का उल्लेख करने को लेकर राहुल गांधी पर तंज किया और कहा कि जिन लोगों ने ‘दुर्घटनावादी मॉडल’ लाने का काम किया, वो ‘निर्णायक एवं प्रतिबद्धता’ का प्रदर्शन करने वाले को अधिनायकवादी ही बताएंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने रघुराम राजन से अधिनायकवादी मॉडल को लेकर शिकायत की। लेकिन वास्तव में जो लोग ‘दुर्घटनावादी मॉडल’ लाए, उनके लिये ऐसा कोई भी मॉडल अधिनायकवादी ही होगा, जिसका बुनियादी तत्व ‘निर्णायकता एवं प्रतिबद्धता’ पर आधारित हो।’’

पात्रा ने कहा कि कांग्रेस नेता को शायद यह पता ही नहीं है कि महात्मा गांधी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय का ‘अंत्योदय’ (अंतिम कतार में खड़े व्यक्ति की सेवा) का विचार ही भाजपा का आधार है।

भाजपा प्रवक्ता ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘आप सपने देखते हैं, हम काम करते हैं।’’

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन से संवाद के दौरान असमानता का उल्लेख किया था। राहुल से बातचीत करते हुए लॉकडाउन के बारे में रघुराम राजन ने कहा कि इसे (बंद) हमेशा के लिए जारी नहीं रखा जा सकता और अब आर्थिक गतिविधियों को सावधानीपूर्वक खोला जाना चाहिए ताकि लोग फिर से अपने काम-धंधे पर लौट सकें।

इसी दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि इन दिनों एक नया मॉडल आया है, वह सत्तावादी या अधिनायकवादी मॉडल है, जो उदार मॉडल पर सवाल उठा रहा है। इस पर राजन ने कहा, ‘‘ऐसी दुनिया जहां आप शक्तिहीन हैं वहां एक अधिनायकवादी मॉडल और मजबूत व्यक्तित्व कभी-कभी अपील करता है। खासतौर पर तब जब आपका उस व्यक्तित्व के साथ एक निजी लगाव हो जाता है।’’

उधर, भाजपा के एक अन्य नेता एवं विदेश मामलों के पार्टी प्रभारी विजय चौथाईवाले ने कहा, ‘‘आरआर का राहुल गांधी का साक्षात्कार, इतिहास में आरआर का सबसे तीव्र अवमूल्यन है।’’

Web Title: BJP slams Rahul Gandhi for mentioning authoritarian model

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे