लाइव न्यूज़ :

तेलंगाना सरकार पर बरसे बीजेपी अध्यक्ष नड्डा, कोविड-19 प्रबंधन की निंदा की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 10, 2020 15:36 IST

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि मैं तेलंगाना सरकार के कोरोना प्रबंधन की निंदा करता हूं।

Open in App
ठळक मुद्देजेपी नड्डा ने कहा कि तेलंगाना सरकार ने विकास के लिए कोई पैसा आवंटित नहीं किया हैराज्य के लोगों को भी प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल रहा है

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तेलंगाना में पार्टी के 9 जिला कार्यालयों के भूमि पूजन कार्यक्रम की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अध्यक्षता की। नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना सरकार सोई हुई सरकार है। राज्य में विकास बिल्कुल ठप है। डेवलपमेंट के लिए कोई पैसा आवंटित नहीं है। तेलंगाना की केसीआर सरकार ने 6 साल पहले कहा था कि हम 7 लाख गरीबों के लिए घर बनाएंगे। लेकिन आज तक 50,000 से ज्यादा घर नहीं बना सके। क्या केसीआर गरीबों को इसका जवाब देंगे?

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नड्डा ने कहा है कि मैं तेलंगाना सरकार के कोरोना प्रबंधन की निंदा करता हूं। प्रधानमंत्री की आयुष्मान भारत योजना ने 55 करोड़ परिवारों को लाभ दिया लेकिन तेलंगाना सरकार ने इसे लागू न करके अपने लोगों को इससे वंचित रखा है।

दूसरी ओर नड्डा ने कहा कि चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर के बीच समुद्र में आप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) की परियोजना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन करना लोगों के जीवन को आसान बनाने की उनकी प्रतिबद्धता का ‘‘प्रतीक’’ है।

नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर के बीच समुद्र के भीतर बिछाये गये आप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) की परियोजना का उद्घाटन करके प्रधानमंत्री ने अंडमान निकोबार के लोगों के लिए असीम संभावनाओं के द्वार खोल दिए हैं।’’ उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अड़मान निकोबार द्वीपसमूह को शेष देश के साथ तीव्र गति के आप्टिकल फाइबर केबल से जोड़ने की परियोजना का उद्घाटन करते हुये देश में जलमार्गों और बंदरगाहों के नेटवर्क को मजबूत और व्यापक बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज भारत खुद को वैश्विक विनिर्माण, वैश्विक आपूर्ति और मूल्य श्रृंखला के बड़े केन्द्र के रूप में स्थापित करने में जुटा है।

गहरे समुद्र की तलहटी में बिछाई गई करीब 2,300 किलोमीटर लंबी यह केबल पोर्ट ब्लेयर के साथ ही क्षेत्र के अन्य द्वीपों, स्वराज दीप (हैवलॉक), लिटिल अंडमान, कार निकोबार, कामोरता, ग्रेट निकोबार, लांग आईलैंड और रंगट को भी इस ब्राडबैंड सुविधा से जोड़ेगा।

टॅग्स :जेपी नड्डातेलंगाना
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेमेहमानों ने रक्तदान किया और 18 यूनिट रक्त एकत्र, संविधान की शपथ लेकर शादी, सोशल मीडिया पर वायरल

क्राइम अलर्टVIDEO: हैदराबाद के करीमनगर में महिला ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के नवजात बच्चे को ₹6 लाख में बेचा, CCTV फुटेज सामने आया

भारतNitish Kumar Oath: अमित शाह और नड्डा पहुंचे पटना, नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में लेंगे हिस्सा

भारतबिहार कैबिनेट गठनः 20 नवंबर को शपथग्रहण, 19 नवंबर को शाम पटना पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह, नीतीश कुमार से मिलेंगे और तय करेंगे मंत्री नाम?

भारतसऊदी अरब में मदीना के पास बस-टैंकर की टक्कर में 42 भारतीय उमराह यात्री के मारे जाने की आशंका

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा