कांग्रेस नेता ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत में बीजेपी कनेक्शन की बात करते हुए की जांच की मांग, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दिया जवाब

By सुमित राय | Updated: August 29, 2020 14:46 IST2020-08-29T14:46:43+5:302020-08-29T14:46:43+5:30

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंद की उन बातों का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में बीजेपी कनेक्शन के जांच की मांग की थी।

BJP has no connection in Sushant Singh Rajput death case, CBI is investigating, says Union Minister Ramdas Athawale | कांग्रेस नेता ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत में बीजेपी कनेक्शन की बात करते हुए की जांच की मांग, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दिया जवाब

रामदास अठावले ने फरीदाबाद में सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह मुलाकात की थी। (फोटो सोर्स- रामदास अठावले ट्विटर)

Highlightsकांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले बीजेपी कनेक्शन की बात की थी।इस मामले में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि प्रोड्यूसर संदीप सिंह का बीजेपी से कनेक्शन जोड़ना सही नहीं है।

कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में भारतीय जनता पार्टी के कनेक्शन की बात करते जांच की मांग की तो केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि सुशांत की मौत मामले में प्रोड्यूसर संदीप सिंह का बीजेपी से कनेक्शन जोड़ना सही नहीं है।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा, "कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत की बात में कोई सत्यता नहीं है। संदीप सिंह (प्रोड्यूसर) सुशांत का मित्र था, वो दुबई जाता था ये बात सही है, लेकिन बीजेपी का कनेक्शन जोड़ना सही नहीं। यहां पार्टी का कोई मतलब नहीं है। सीबीआई जांच कर रही है।"

बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में भाजपा कनेक्शन की जांच की मांग की थी। उन्होंने ट्वीट किया था, "सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में भाजपा कनेक्शन की जांच की मांग की। इसमें एक निश्चित भाजपा एंगल है। गंभीर मुद्दा- सीबीआई ड्रग डीलिंग में मोदी जी की बायोपिक के निर्माता की जांच करेगी। बहुत गंभीर।"

रामदास अठावले ने सुशांत के पिता से की थी मुलाकात

बता दें कि इससे पहले रामदास अठावले ने फरीदाबाद में सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह मुलाकात की थी। सुशांत के पिता केके सिंह और सुशांत की बड़ी बहन रानी सिंह ने केंद्रीय मंत्री अठावले से कुछ देर तक मुलाकात की और इस मामले को लेकर चर्चा की थी।

सीबीआई, ईडी और एनसीबी कर रही है जांच

बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई में अपने घर पर मृत पाए गए थे। इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है। सुशांत की मौत के मामले में सीबीआई के अलावा ईडी और एनसीबी भी अलग मामलों की जांच कर रही है। तीनों ही मामलों में सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपी है।

Web Title: BJP has no connection in Sushant Singh Rajput death case, CBI is investigating, says Union Minister Ramdas Athawale

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे