कांग्रेस नेता ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत में बीजेपी कनेक्शन की बात करते हुए की जांच की मांग, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दिया जवाब
By सुमित राय | Updated: August 29, 2020 14:46 IST2020-08-29T14:46:43+5:302020-08-29T14:46:43+5:30
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंद की उन बातों का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में बीजेपी कनेक्शन के जांच की मांग की थी।

रामदास अठावले ने फरीदाबाद में सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह मुलाकात की थी। (फोटो सोर्स- रामदास अठावले ट्विटर)
कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में भारतीय जनता पार्टी के कनेक्शन की बात करते जांच की मांग की तो केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि सुशांत की मौत मामले में प्रोड्यूसर संदीप सिंह का बीजेपी से कनेक्शन जोड़ना सही नहीं है।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा, "कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत की बात में कोई सत्यता नहीं है। संदीप सिंह (प्रोड्यूसर) सुशांत का मित्र था, वो दुबई जाता था ये बात सही है, लेकिन बीजेपी का कनेक्शन जोड़ना सही नहीं। यहां पार्टी का कोई मतलब नहीं है। सीबीआई जांच कर रही है।"
कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत (ट्वीट में पढ़ें) की बात में कोई सत्यता नहीं है। संदीप सिंह (प्रोड्यूसर) सुशांत का मित्र था वो दुबई जाता था ये बात सही है लेकिन BJP का कनेक्शन जोड़ना सही नहीं। यहां पार्टी का कोई मतलब नहीं है। CBI जांच कर रही है : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले pic.twitter.com/sU6pfllOKj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2020
बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में भाजपा कनेक्शन की जांच की मांग की थी। उन्होंने ट्वीट किया था, "सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में भाजपा कनेक्शन की जांच की मांग की। इसमें एक निश्चित भाजपा एंगल है। गंभीर मुद्दा- सीबीआई ड्रग डीलिंग में मोदी जी की बायोपिक के निर्माता की जांच करेगी। बहुत गंभीर।"
Demanded an investigation into the @BJP4India connection in #SushantSinghRajputDeathCase
— Sachin Sawant सचिन सावंत (@sachin_inc) August 28, 2020
There is a definite BJP angle into it. Serious issue- CBI will investigate the producer of Modi ji's Biopic in drug dealing. Very serious pic.twitter.com/Stib8Az6Ka
रामदास अठावले ने सुशांत के पिता से की थी मुलाकात
बता दें कि इससे पहले रामदास अठावले ने फरीदाबाद में सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह मुलाकात की थी। सुशांत के पिता केके सिंह और सुशांत की बड़ी बहन रानी सिंह ने केंद्रीय मंत्री अठावले से कुछ देर तक मुलाकात की और इस मामले को लेकर चर्चा की थी।
दिवंगत अभिनेते सुशांतसिंह रजपूत यांच्या कुटुंबियांची फरिदाबाद हरियाणा येथे सांत्वनपर भेट घेतली. सुशांतसिंह यांचे वडिल के के सिंह आणि त्यांची बहीण राणी सिंह यांचे सांत्वन केले. pic.twitter.com/VCgBAK6Wsq
— Dr.Ramdas Athawale (@RamdasAthawale) August 28, 2020
सीबीआई, ईडी और एनसीबी कर रही है जांच
बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई में अपने घर पर मृत पाए गए थे। इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है। सुशांत की मौत के मामले में सीबीआई के अलावा ईडी और एनसीबी भी अलग मामलों की जांच कर रही है। तीनों ही मामलों में सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपी है।