भाजपा ने पूरे देश की संपन्नता को बट्टा लगा दिया, रिजर्व बैंक को बेहद कमजोर हालत में ला दिया हैः प्रियंका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 28, 2019 18:39 IST2019-10-28T18:39:02+5:302019-10-28T18:39:02+5:30

ट्वीट किया, ‘‘ कल पूरे भारत में सम्पन्नता और धन-धान्य का त्योहार मनाया गया। लेकिन इस बार सबको लग रहा है कि दिवाली कुछ फीकी बीती। भाजपा सरकार ने पूरे देश की संपन्नता को बट्टा लगा दिया है। रिजर्व बैंक को बेहद कमजोर हालत में ला दिया है।’’

BJP has discounted the prosperity of the entire country, has brought the Reserve Bank in a very weak condition: Priyanka | भाजपा ने पूरे देश की संपन्नता को बट्टा लगा दिया, रिजर्व बैंक को बेहद कमजोर हालत में ला दिया हैः प्रियंका

आरबीआई ने कुल 1.15 अरब डॉलर का सोना बेचा है।

Highlightsजो खबर शेयर की है उसके मुताबिक रिजर्व बैंक ने लगभग तीन दशक में पहली बार अपने रिजर्व से सोना बेचा है।वह जालान समिति की सिफारिशें स्वीकार करने के बाद इस साल अगस्त से सोने के व्यापार में सक्रिय हो गया है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पहली बार अपने रिजर्व से सोना बेचने संबंधी खबर को लेकर सोमवार को भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि इस सरकार ने केंद्रीय बैंक को बहुत कमजोर हालत में पहुंचा दिया है।

उन्होंने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ कल पूरे भारत में सम्पन्नता और धन-धान्य का त्योहार मनाया गया। लेकिन इस बार सबको लग रहा है कि दिवाली कुछ फीकी बीती। भाजपा सरकार ने पूरे देश की संपन्नता को बट्टा लगा दिया है। रिजर्व बैंक को बेहद कमजोर हालत में ला दिया है।’’

प्रियंका ने जो खबर शेयर की है उसके मुताबिक रिजर्व बैंक ने लगभग तीन दशक में पहली बार अपने रिजर्व से सोना बेचा है। वह जालान समिति की सिफारिशें स्वीकार करने के बाद इस साल अगस्त से सोने के व्यापार में सक्रिय हो गया है। समिति की सिफारिशों के मुताबिक आरबीआई तय सीमा से ऊपर का लाभ सरकार के साथ शेयर कर सकता है। आरबीआई ने कुल 1.15 अरब डॉलर का सोना बेचा है।

Web Title: BJP has discounted the prosperity of the entire country, has brought the Reserve Bank in a very weak condition: Priyanka

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे