यूपी-बिहार लोक सभा उपचुनाव: बीजेपी ने की प्रत्याशियों की घोषणा, सीएम योगी की सीट से लड़ेंगे उपेंद्र शुक्ला

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 19, 2018 03:47 PM2018-02-19T15:47:45+5:302018-02-19T16:47:50+5:30

Lok Sabha by Polls: उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोक सभा सीट योगी आदित्यनाथ के सीएम बन जाने और फूलपुर लोक सभा सीट केशव प्रसाद मौर्य के डिप्टी सीएम बन जाने की वजह से खाली हुई थी।

bjp declared candidates for gorakhpur, phulpur and araria lok sabha bypolls | यूपी-बिहार लोक सभा उपचुनाव: बीजेपी ने की प्रत्याशियों की घोषणा, सीएम योगी की सीट से लड़ेंगे उपेंद्र शुक्ला

यूपी-बिहार लोक सभा उपचुनाव: बीजेपी ने की प्रत्याशियों की घोषणा, सीएम योगी की सीट से लड़ेंगे उपेंद्र शुक्ला

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश और बिहार की तीन लोक सभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश की गोरखपुर ससंदीय सीट से बीजेपी ने उपेंद्र शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है।

गोरखपुर संसदीय सीट योगी आदित्यनाथ के सूबे के मुख्यमंत्री बन जाने से खाली हुई थी। वहीं यूपी की फूलपूर सीट से बीजेपी ने कौशलेंद्र सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया है।

फूलपूर संसदीय सीट से पहले बीजेपी के केशवप्रसाद मौर्य सांसद थे। मार्च 2018 में यूपी में बीजेपी की सरकार बनी तो मौर्य डिप्टी सीएम बने। मौर्य के इस्तीफा देने के बाद ये सीट खाली हुई थी।

बीजेपी ने बिहार के अररिया लोक सभा सीट से प्रदीप सिंह को उम्मीदवार बनाया है। अररिया सीट राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के निधन की वजह से खाली हुई।

आरजेडी ने इस सीट से तस्लीमुद्दीन के बेटे सरफराज आलम को चुनाव मैदान में उतारा है। सरफराज हाल ही में नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) छोड़कर राजद में शामिल हुए हैं।

इन तीनों सीटों पर 11 मार्च को मतदान होगा। नतीजे 14 मार्च को आएंगे। 

उत्तर प्रदेश की 403 विधान सीटो में से बीजेपी गठबंधन ने 325 सीटों पर जीत हासिल की थी। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने 54 सीटों और मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी।

उत्तर प्रदेश की 80 लोक सभा सीटों में से 73 बीजेपी गठबंधन के पास हैं। उत्तर प्रदेश के चुनाव इतिहास में बीजेपी का ये अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

 

Web Title: bjp declared candidates for gorakhpur, phulpur and araria lok sabha bypolls

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे