लाइव न्यूज़ :

Bihar vidhan sabha election 2020: तेजस्वी ने भाजपा पर किया हमला, जदयू सांसद ने किए राजद नेता पर वार

By एस पी सिन्हा | Updated: June 3, 2020 19:38 IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली की तिथि में बदलाव के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी वर्चुअल रैली के प्रतिकार के लिए तय किये गये 'गरीब अधिकार दिवस' की तारीख में भी बदलाव कर दिया है. तेजस्वी यादव ने सात जून को ही अब 'गरीब अधिकार दिवस' मनाने का फैसला किया है.

Open in App
ठळक मुद्देराजद के दबाव में भाजपा ने प्रस्तावित नौ जून की वर्चुअल रैली को अब सात जून को करने का निर्णय किया है.भाजपा रैली कर रही है. इनकी संवेदनहीनता के प्रतिकार में राजद भी अब सात जून को ही 'गरीब अधिकार दिवस' मनायेगी.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव की आहट देख अब राजनीति गर्माने लगी है. कोरोना के कहर के बीच अब सभी चुनावी मैदान में आने के लिए कमर कसने लगे हैं.

इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली की तिथि में बदलाव के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी वर्चुअल रैली के प्रतिकार के लिए तय किये गये 'गरीब अधिकार दिवस' की तारीख में भी बदलाव कर दिया है. तेजस्वी यादव ने सात जून को ही अब 'गरीब अधिकार दिवस' मनाने का फैसला किया है.

साथ ही उन्होंने कहा है कि राजद के दबाव में भाजपा ने तारीख में बदलाव किया है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ''राजद के दबाव में भाजपा ने प्रस्तावित नौ जून की वर्चुअल रैली को अब सात जून को करने का निर्णय किया है.''

उन्होंने कहा है कि ''लोग कोरोना और भूख से मर रहे हैं, लेकिन भाजपा रैली कर रही है. इनकी संवेदनहीनता के प्रतिकार में राजद भी अब सात जून को ही 'गरीब अधिकार दिवस' मनायेगी. सभी बिहारवासी उस दिन थाली-कटोरा बजायेंगे. यहां बता दें कि ''बिहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली नौ जून को नहीं, बल्कि अब सात जून को होगी.

अमित शाह डिजिटल माध्यम से एक साथ आम लोगों और कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे

बिहार में सात जून की शाम चार बजे अमित शाह डिजिटल माध्यम से एक साथ आम लोगों और कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा है कि कोरोना संकट का प्रभाव राजनीतिक गतिविधियों पर भी पड़ा है.

इसलिए बिहार विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों के जरिये पार्टी पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग कर कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करेंगे. इस रैली का प्रसारण टीवी स्क्रीनों के जरिये भी किया जायेगा. इस कार्यक्रम को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आम लोग देख सकेंगे.

इसबीच, सरकार पर लगातार हमलावर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जदयू सांसद ललन सिंह ने जोरदार पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि कोरोना संकटकाल में गायब तेजस्वी फिर से प्रकट हो गए हैं. लॉकडाउन खत्म होते ही सामने आए हैं, क्योंकि बिहार में विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं.

तेजस्वी में भी लालू प्रसाद यादव वाला भ्रष्टाचार वाला जीन आ गया

चुनाव खत्म होते ही फिर से अंतर्ध्यान हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी में भी लालू प्रसाद यादव वाला भ्रष्टाचार वाला जीन आ गया है. इतने कम समय में अरबों के मालिक बन बैठे हैं. पटना के घोसवरी और गोपालगंज के हथुआ में हुई हत्याओं पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को बात समझ मे नहीं आती है. किसी एक घटना को लेकर राजनीति नहीं करना चाहिए. अगर किसी का नाम आया और साक्ष्य मिला तो कार्रवाई होगी. वे घोसवरी गए थे, वहां किसने घटना की है, उसका नाम नहीं ले रहे हैं.

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जहानाबाद और गया का रास्ता नहीं देखे हैं क्या? वहां भी घटनाएं हुई हैं, तेजस्वी को उन घटनाओं पर भी बोलना चाहिए. ललन सिंह यही नहीं रूके. उन्होंने वर्चुअल रैली के राजद के विरोध पर भी जमकर प्रहार किया. ललन सिंह ने कहा कि लोकसभा की तरह विधानसभा चुनाव के बाद भी गायब हो जाएंगे.

उन्होंने दावा किया कि लोकसभा की तरह विधानसभा चुनाव में भी राजद का सूपडा साफ हो जाएगा. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद बरसाती मेढक की तरह हैं, चुनाव बाद हाइबरनेशन में चला जाएगा. विधानसभा और विधान परिषद चुनाव पर ललन सिंह ने कहा कि चुनाव समय पर होना चाहिए. महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी जल्द हो विधान परिषद चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि बदली हुई परिस्थिति में जदयू और पूरा एनडीए चुनाव के लिए है तैयार है. जनता भी चुनाव के लिए मन बना चुकी है.

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव २०२०बिहारभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जेडीयूआरजेडीतेजस्वी यादवनीतीश कुमारअमित शाहसुशील कुमार मोदीलालू प्रसाद यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपीएम मोदी से मिले राहुल गांधी?, मुख्य सूचना आयुक्त और 8 सूचना आयुक्तों के चयन पर बैठक, कांग्रेस सांसद ने असहमति पत्र दिया

भारतVIDEO: संसद में अमित शाह और राहुल गांधी की भिड़ंत, देखें वीडियो

भारतVIDEO: लोकसभा में अमित शाह का तीखा वार! बोले– "दो बड़े बोलें तो बीच में मत बोलो...", विपक्ष रह गया सन्न!

भारत‘भाजपा ‘सर-सर’ बोल कर जितना भी चीखे ,पश्चिम बंगाल में ‘मैडम’ के सामने कुछ नहीं?, टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने एसआईआर को लेकर कसा तंज, वीडियो

भारतकांग्रेस की हार की वजह ईवीएम या मतदाता सूची नहीं, राहुल गांधी का नेतृत्व?, अमित शाह ने संसद में कहा-पूरी दुनिया में भारतीय लोकतंत्र की छवि धूमिल कर रहे, वीडियो

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा