लाइव न्यूज़ :

पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, कोविड अस्पताल का निरीक्षण, डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों से मिले, 250 पीपीई किट, ग्लब्स और मास्क दिए

By एस पी सिन्हा | Updated: August 13, 2020 21:25 IST

अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने अस्पताल प्रशासन को 250 पीपीई किट, ग्लब्स और मास्क भी दिया. यहां उन्होंने डॉक्टरों के साथ बैठक कर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर विशेष रूप से बातचीत की. 

Open in App
ठळक मुद्देअस्पताल में जो भी कमियां हैं उसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा और अस्पताल की जो भी आवश्यकता होगी, केंद्र और राज्य सरकार उसे पूरा करेगी. दिल्ली से लगातार कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज को लेकर राज्य सरकार के साथ कोऑर्डिनेशन का काम कर रहे थे. रविशंकर प्रसाद ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच डॉक्टरों ने निर्भिक होकर अपनी सेवा दिन रात दी है.

पटनाः बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पटना साहिब के सांसद और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद कोविड अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच) का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने डॉक्टरों के साथ बैठक कर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बातचीत की.

उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने अस्पताल प्रशासन को 250 पीपीई किट, ग्लब्स और मास्क भी दिया. यहां उन्होंने डॉक्टरों के साथ बैठक कर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर विशेष रूप से बातचीत की. 

उन्होंने कहा कि अस्पताल में जो भी कमियां हैं उसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा और अस्पताल की जो भी आवश्यकता होगी, केंद्र और राज्य सरकार उसे पूरा करेगी. मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि वह दिल्ली से लगातार कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज को लेकर राज्य सरकार के साथ कोऑर्डिनेशन का काम कर रहे थे.

रविशंकर प्रसाद ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच डॉक्टरों ने निर्भिक होकर अपनी सेवा दिन रात दी है. वही, अस्पताल में शव वाहन व शवों को डिस्पोजल करने के लिए पुख्ता तैयारी कर ली गई है और अस्पताल में डॉक्टर व स्टाफ की जो कमी है वो भी अस्पताल अधीक्षक के साथ बैठक कर जल्द ही समस्या के समाधान को दूर कर दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि एनएमसीएच में कोरोना मरीजों के बढते दबाव को लेकर ही पटना एम्स को कोविड-अस्पताल बनाए जाने के साथ ही पीएमसीएच में भी 108 बेड का कोविड- वार्ड बनाया गया. केंद्रीय मंत्री ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, अस्पताल अधीक्षक समेत सीनियर डॉक्टरों के साथ एक बैठक भी की.

इसके बाद उन्होंने कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर निजी अस्पताल प्रबंधन को भी कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाने की बात दोहराई. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई जगहों पर कोरोना टेस्टिंग केंद्र खोले गए हैं, जहां हर दिन हजारों कोरोना मरीजो की जांच चल रही है.

एनएमसीएच की व्यवस्थाओं के संबंध में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर करते हुए संकट की इस घडी में पूरे साहस के साथ अपनी ड्यूटी बजाने वाले डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की हौसला अफजाई की. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चुनौती भरे इस माहौल में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ अपना काम कर रहे हैं.

उधर, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद आज पटना के पीएमसीएच भी पहुंचे. जहां सबसे पहले उन्होंने पीएमसीएच के अधीक्षक से मुलाकात की और पीएमसीएच की व्यवस्था पर चर्चा की. बाद में उन्होंने पीएमसीएच में बने कोविड-19 वार्ड का निरीक्षण भी किया.

इस मौके पर उन्होंने टेस्टिंग की व्यवस्था और कोविड 19 के मरीजो का हालचाल जाना. रविशंकर प्रसाद ने पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कोरोना महामारी के लिए किये गए प्रबंधों का निरीक्षण किया और अस्पताल प्रशासन को कई सुझाव दिए. अस्पताल में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए पीपीई किट और मास्क का भी वितरण किया. 

टॅग्स :बिहार में कोरोनाकोविड-19 इंडियानरेंद्र मोदीरविशंकर प्रसादपटनानीतीश कुमारभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा