लाइव न्यूज़ :

बिहार में कांग्रेस विधायक की गाड़ी से बरामद हुई विदेशी शराब की बोतलें, प्राथमिकी दर्ज, लटकी गिरफ्तारी की तलवार

By एस पी सिन्हा | Updated: May 14, 2020 14:15 IST

बिहार में शराबबंदी है. ऐसे में कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी की गाड़ी से शराब की बोतलें मिलने पर विवाद शुरू हो गया है. इस इस मामले में अभी तक चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी की गाड़ी से बरामद हुई शराब की बोतलें, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की थी कार्रवाईजिस गाड़ी से शराब की बोतलें मिली है उस पर विधानसभा का पास भी लगा है

बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद कांग्रेस के विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की गाड़ी से आठ बोतल विदेशी शराब पुलिस ने जब्त की है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके बाद गाड़ी से शराब बरामदगी के मामले में कांग्रेस के विधायक मुन्ना तिवारी समेत 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी बक्सर के सिमरी थाने में दर्ज हुई है. 

बताया जाता है कि जब शराब जब्त की गई उस समय गाड़ी में विधायक मुन्ना तिवारी नहीं थे. उन्होंने यह गाड़ी राशन वितरण के लिए दी थी. गिरफ्तार लोगों में दलसागर निवासी चालक नीतेश, विक्की तिवारी और चुरामनपुर निवासी सुशील कुमार प्रसाद के साथ बडकागांव के अनिल मिश्रा शामिल हैं. इस मामले की जानकारी देते हुए बिहार पुलिस के एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने कहा कि मुन्ना तिवारी समेत 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद 4 की गिरफ्तारी हो चुकी है. 

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है. एडीजी कहा कि इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा और सभी आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी होगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब लेकर कुछ लोग स्कॉर्पियो से बक्सर-कोइलवर तटबंध के रास्ते जा रहे हैं.

सूचना मिलते ही पुलिस ने निगरानी शुरू कर दी. इसी दौरान कांग्रेस विधायक की स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार चार लोग दिखे. पुलिस ने गाड़ी को रोक कर तलाशी लेने की बात कही. इस पर गाड़ी पर सवार लोगों ने विधायक की गाड़ी होने की बात बताई. इसके बावजूद पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो आठ बोतल विदेशी शराब मिली. 

पुलिस ने गाड़ी पर सवार सभी चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सूचना मिलने पर पहुंचे एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने चारों लोगों से पूछताछ की.

सबसे दिलचस्प बात यह है कि जिस गाड़ी से शराब की बोतलें मिली है उस पर विधानसभा का पास भी लगा है. पुलिस विभाग के सूत्रों के मुताबिक गाड़ी को कोरोना वायरस त्रासदी के दौरान राहत सामग्री बांटने के नाम पर घुमाया जा रहा था. इस मामले में गिरफ्तार हुए चार लोगों में से विक्की पहले भी शराब तस्करी के मामले में आरोपित हो चुका है. 

वहीं, इस मामले में कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने बताया कि बडकागांव समेत अन्य जगहों पर राशन बांटने के लिए गाड़ी भेजी थी. राशन वितरण कर लोग गाड़ी से लौट रहे थे. इस दौरान, मेरी गाड़ी में शराब कैसे आई? इसका उन्हें पता नहीं है. उन्होंने कहा कि वह इस बात की जानकारी जुटाने में लगे हैं कि गाड़ी में शराब कैसे आ गई?

टॅग्स :बिहारकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा