'लालू भूल गए, कांग्रेस के जुगाड़ से बनी थी राबड़ी की कबाड़ सरकार' डिप्टी CM सुशील मोदी ने RJD पर उठाए कई सवाल

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 25, 2020 15:17 IST2020-07-25T15:17:59+5:302020-07-25T15:17:59+5:30

बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि क्या राजद (RJD) बिहार पर कबाड़ सरकार थोपने के लिए माफी नहीं मांगेगा? हालांकि सुशील कुमार मोदी के इन ट्वीट्स का राजद ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Bihar deputy cm Sushil Kumar Modi slams lalu prasad yadav for make congress support govt | 'लालू भूल गए, कांग्रेस के जुगाड़ से बनी थी राबड़ी की कबाड़ सरकार' डिप्टी CM सुशील मोदी ने RJD पर उठाए कई सवाल

Sushil Kumar Modi (File Photo)

Highlightsसुशील कुमार मोदी ने कहा,बिहार जैसे गरीब राज्य पर विशाल मंत्रिपरिषद थोपा गया। इस पर जनता का जो पैसा खर्च हुआ, उससे कई अस्पताल खुल सकते थे।बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर राज्य के नेता एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सुशील कुमार मोदी ने राजद (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनकी पार्टी पर तीखा वार किया है। शनिवार (25 जुलाई) को सुशील कुमार मोदी ने बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए। सुशील कुमार मोदी ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ''लालू भूल गए, कांग्रेस के जुगाड़ से बनी थी राबड़ी की कबाड़ सरकार...।''

वहीं अपने एक अन्य ट्वीट में सुशील कुमार मोदी ने लिखा है, ''लालू प्रसाद ने क्यों नहीं बनाये अस्पताल...''

एक अन्य ट्वीट में  सुशील कुमार मोदी ने लिखा है, ''राजद क्या सूबे पर कबाड़ सरकार थोपने के लिए माफी नहीं मांगेगा।''

सुशील कुमार मोदी ने कहा, ''लालू प्रसाद भूल गए कि उन्होंने राबड़ी देबी की कबाड़ सरकार को कांग्रेस के जुगाड़ से चलाया था। बहुमत साबित करने के लिए कांग्रेस के सभी 35 विधायक मंत्री बना दिये गए थे। स्पीकर का पद भी राजद अपने पास नहीं रख पाया था। मंत्री बनने वालों में पहली बार विधायक बनने वाले अनुभवहीन कबाड़ भी थे। बिहार जैसे गरीब राज्य पर विशाल मंत्रिपरिषद थोपा गया। इस पर जनता का जो पैसा खर्च हुआ, उससे कई अस्पताल खुल सकते थे।''

लालू प्रसाद यादव ने कोविड-19 को लेकर बोला था सीएम नीतीश पर हमला

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कोरोना वायरस महामारी के दौरान आधिकारिक बंगले में ‘‘चादर तानकर सोने’’ का आरोप लगाया था। चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे लालू के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ''मुख्यमंत्री सामने से नेतृत्व कर रहे हैं या फिर घर में चादर तान कर सो रहे हैं? 4 महीने में 4 बार भी नीतीश लोग के बीच नहीं गए। बेरोजगारी, भुखमरी,घूसखोरी,अपराध से जनता त्रस्त है और नीतीश सुशासन का मुखौटा पहनकर लीपा-पोती में लगे हैं। बिहार का हाल देखकर हमारा दिल रोता है।'' 

लालू के इस ट्वीट पर  सुशील कुमार मोदी ने तीखा पलटवार किया था।  सुशील मोदी ने पटलवार करते हुए ट्वीट किया था, ''जब कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर किसी को घर से काम करने के लिए कहा जा रहा है और लॉकडाउन की अवधि बढ़ानी पड़ी है, तब मुख्यमंत्री सहित सभी जिम्मेदार लोग नियमों का पालन कर रहे हैं। दूसरी तरफ लालू प्रसाद और राबड़ी देवी रोज नीतीश कुमार को शारीरिक दूरी मिटा कर जनता के बीच जाने की सलाह दे रहे हैं।''

उप मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी हैरत जतायी थी कि लालू और राबड़ी अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को भी यह राय क्यों नहीं दे रहे हैं जो देश में पहली बार लॉकडाउन लागू होने के समय पर लंबे समय तक राज्य से बाहर रहे थे।

Web Title: Bihar deputy cm Sushil Kumar Modi slams lalu prasad yadav for make congress support govt

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे