लाइव न्यूज़ :

चारा घोटालाः चुनाव से पहले जेल से छुटकर बाहर आएंगे लालू यादव, तेजस्वी का ऐलान, कार्यकर्ताओं में भरा जोश

By एस पी सिन्हा | Updated: July 9, 2020 18:58 IST

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर आवास पर अपनी पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने यह खुलासा कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजस्वी ने कहा कि अक्टूबर महीने में उनके पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर आ जाएंगे.

Open in App
ठळक मुद्देपार्टी के नेताओं के सामने बेहद मजबूत दिखा है कि सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले लालू यादव ज्यादा दिनों तक जेल में नहीं रहेंगे. रांची हाईकोर्ट में लालू यादव की याचिका पर सुनवाई भी की जा रही है. हालांकि अभी तक उन्हें अदालत से राहत नहीं मिल सकी है. जमानत का यह मजबूत आधार बन सकता है. तेजस्वी ने अपनी पार्टी के नेताओं को कहा है कि वह व्यक्तिगत हित से ऊपर उठकर पार्टी के बारे में सोचें.

पटनाः चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव विधानसभा चुनाव के पहले जेल से बाहर आ जाएंगे. यह दावा किसी और ने नहीं बल्कि उनके बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किया है. विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के नेताओं की आज अहम बैठक बुलाई थी.

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर आवास पर अपनी पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने यह खुलासा कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजस्वी ने कहा कि अक्टूबर महीने में उनके पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर आ जाएंगे.

तेजस्वी ने यह दावा किस आधार पर किया है यह तो नहीं पता. लेकिन उनका विश्वास अपनी पार्टी के नेताओं के सामने बेहद मजबूत दिखा है कि सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले लालू यादव ज्यादा दिनों तक जेल में नहीं रहेंगे. जमानत के लिए लालू पहले से ही प्रयासरत हैं.

रांची हाईकोर्ट में लालू यादव की याचिका पर सुनवाई भी की जा रही है

रांची हाईकोर्ट में लालू यादव की याचिका पर सुनवाई भी की जा रही है. हालांकि अभी तक उन्हें अदालत से राहत नहीं मिल सकी है. वह जिस मामले में जेल में बंद हैं, उसमें अक्टूबर तक आधी सजा की अवधि पूरी हो जाएगी.

जमानत का यह मजबूत आधार बन सकता है. तेजस्वी ने अपनी पार्टी के नेताओं को कहा है कि वह व्यक्तिगत हित से ऊपर उठकर पार्टी के बारे में सोचें. अगर हम सब पार्टी के बारे में सोचेंगे तो बिहार में सत्ता मिलना तय है. जनता मौजूदा सरकार से हताश हैं और उन्हें बेहतर विकल्प चाहिए.

हम लालू यादव के आधार पर चलते हुए बिहार में गरीबों और कमजोर वर्ग के लोगों के साथ साथ सभी को लेकर नई धारा की राजनीति करेंगे. यहां बता दें कि लालू यादव अपने बडे बेटे तेज प्रताप यादव की शादी के समय पैरोल पर छूट कर आए थे. बेटे की शादी के बाद निर्धारित अवधि को वे पुन: लौट गए. उसके बाद से वे रिम्‍स में लगातार इलाज करा रहे हैं.

हालांकि इन दिनों कोरोना संकट को लेकर वे थोड़ा सहमे रहते हैं. उन्‍हें लेकर उनके परिवार वाले व समर्थक भी चिंतित हैं. हालांकि डॉक्‍टरों ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है. वे पूरी तरह ठीक हैं और उनका इलाज चल रहा है.

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं और इन दिनों रांची स्थित रिम्‍स में अपना इलाज करा रहे हैं. वे कई बीमारियों से ग्रस्‍त भी हैं. बीपी, शूगर समेत अन्‍य बीमारियों का उपचार चल रहा है. उनकी ओर से जमानत के लिए कोर्ट में दायर की गई याचिका पर समय- समय पर सुनवाई हो रही है. लेकिन जमानत नहीं मिल पाई है. 

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव २०२०बिहारपटनाहाई कोर्टलालू प्रसाद यादवनीतीश कुमारतेजस्वी यादवराबड़ी देवीआरजेडीजेडीयू
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा