लालू के लाल तेजप्रताप ने दी ससुर चंद्रिका राय को चुनौती, पत्नी ऐश्वर्या पर कहा-मेरे पास बहुत सारे वीडियो क्लिप, मैं सब दिखा दूंगा

By एस पी सिन्हा | Published: August 21, 2020 05:41 PM2020-08-21T17:41:50+5:302020-08-21T17:41:50+5:30

ससुर को चुनौती देते हुए कहा कि वह चंद्रिका राय से कहीं भी फरिया लेंगे. उन्होंने कहा कि अगर चंद्रिका राय को उनसे फरियाना है तो आकर फरिया लें. इतना ही नहीं उन्होंने इतना तक कह दिया कि वो किसी चंद्रिका राय 'फंद्रिका' राय को नहीं जानते हैं. 

Bihar Assembly election 2020 Lalu Yadav rjd jdu Tej pratap father-in-law Chandrika Rai | लालू के लाल तेजप्रताप ने दी ससुर चंद्रिका राय को चुनौती, पत्नी ऐश्वर्या पर कहा-मेरे पास बहुत सारे वीडियो क्लिप, मैं सब दिखा दूंगा

पत्नी ऐश्वर्या के चुनाव लड़ने की खबर पर उन्होंने कहा कि जिसको जहां से लड़ना है, चुनाव लडे़, उन्हें किसी से कोई मतलब नहीं है. (photo-ani)

Highlightsपत्नी ऐश्वर्या राय और ससुर चंद्रिका राय के ऊपर करारा हमला बोलते हुए कहा कि वह चंद्रिका राय से कहीं भी फरिया लेंगे. तेजप्रताप यादव ने कहा कि हिम्मत है तो चंद्रिका राय आएं मेरे गेट पर फरिया लें. जनता चंद्रिका राय को नहीं बल्कि लालू यादव को चाहती है. जदयू के भी कई विधायक उनके संपर्क में हैं. आने वाले 4-5 दिनों में राजद भी अपना दम दिखा देगी.

पटनाः पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के जदयू में जाने के बाद अब तेजप्रताप यादव ने अपने ससुर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि चंद्रिका राय की मेरे सामने खडे़ होने की औकात नहीं है.

उन्होंने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय और ससुर चंद्रिका राय के ऊपर करारा हमला बोलते हुए कहा कि वह चंद्रिका राय से कहीं भी फरिया लेंगे. लालू के लाल ने अपने ही ससुर को चुनौती देते हुए कहा कि वह चंद्रिका राय से कहीं भी फरिया लेंगे. उन्होंने कहा कि अगर चंद्रिका राय को उनसे फरियाना है तो आकर फरिया लें. इतना ही नहीं उन्होंने इतना तक कह दिया कि वो किसी चंद्रिका राय 'फंद्रिका' राय को नहीं जानते हैं. 

तेजप्रताप यादव ने कहा कि हिम्मत है तो चंद्रिका राय आएं मेरे गेट पर फरिया लें. जनता चंद्रिका राय को नहीं बल्कि लालू यादव को चाहती है. हिम्मत है तो वो मेरे सामने आएं. ससुर चंद्रिका राय समेत राजद पार्टी छोडकर जाने वाले 6 विधायकों को लेकर उन्होंने कहा कि जदयू के भी कई विधायक उनके संपर्क में हैं. आने वाले 4-5 दिनों में राजद भी अपना दम दिखा देगी.

पार्टी छोड़कर जाने से राजद को कोई फर्क नहीं पडता है. पत्नी ऐश्वर्या के चुनाव लड़ने की खबर पर उन्होंने कहा कि जिसको जहां से लड़ना है, चुनाव लडे़, उन्हें किसी से कोई मतलब नहीं है. मामला फिलहाल न्यायालय में चल रहा है. उसी समय ऐश्वर्या से हमारा संबंध खत्म हो गया था.

मैं नारी का सम्मान करता हूं. तेजप्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या को लेकर आगे कहा कि ससुराल पक्ष के लोग हर तरह से कमजोर हैं. मेरे पास सारे साबुत हैं. मेरे पास बहुत सारे वीडियो क्लिप है. मैं वो सब वीडियो क्लिप दिखा दूंगा.

Web Title: Bihar Assembly election 2020 Lalu Yadav rjd jdu Tej pratap father-in-law Chandrika Rai

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे