लाइव न्यूज़ :

बिहार विधानसभा चुनाव 2020ः चुनावी गर्मी ने दी आहट, पोस्टरवार जारी, तेजस्वी यादव पर तंज, कहा-भ्रष्टाचार के महा मंडलेश्वर का प्रवास कहां

By एस पी सिन्हा | Updated: June 17, 2020 19:29 IST

राजद के खिलाफ पटना की सड़कों पर फिर से पोस्टरबाजी की गई है. इस पोस्टर में राजद प्रमुख लालू यादव और तेजस्वी यादव पर हमला किया गया है. इस पोस्टर में लिखा गया है कि भ्रष्टाचारी राजा 27 साल 6 महीना के न्यायिक प्रवास पर और भ्रष्टाचारी राजकुमार 56 दिनों तक थे अज्ञातवास पर लिखा हुआ है.

Open in App
ठळक मुद्देइस तरह से इस साल के शुरुआत से ही बिहार में जो पोस्टरवार शुरू हुआ है वो थमने का नाम नहीं ले रहा है. जाहिर है पोस्टर में तेजस्वी यादव के साथ- साथ लालू यादव के जेल में रहने पर भी चुटकी ली गई है. इसके साथ ही इस पोस्टर में यह भी लिखा है कि जानता है सारा बिहार संपत्ति अर्जन में मस्त पूरा बिहार. 

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के पहले से बिहार में पोस्टरवार जारी है. फिर एक बार तेजस्वी यादव पर पलटवार किया गया है. इस बार के चुनाव में पोस्टरवार के जरिए सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने है.

आज एक बार फिर से राजद के खिलाफ पोस्टरबाजी की गई. पटना के कई जगहों पर तेजस्वी यादव का नया पोस्टर पर लिखा गया है कि भ्रष्टाचार के महा मंडलेश्वर का प्रवास कहां पर हैं? इस तरह से इस साल के शुरुआत से ही बिहार में जो पोस्टरवार शुरू हुआ है वो थमने का नाम नहीं ले रहा है.

राजद के खिलाफ पटना की सड़कों पर फिर से पोस्टरबाजी की गई है. इस पोस्टर में राजद प्रमुख लालू यादव और तेजस्वी यादव पर हमला किया गया है. इस पोस्टर में लिखा गया है कि भ्रष्टाचारी राजा 27 साल 6 महीना के न्यायिक प्रवास पर और भ्रष्टाचारी राजकुमार 56 दिनों तक थे अज्ञातवास पर लिखा हुआ है.

एक कैप्शन यह भी दिया गया है कि जानता है सारा बिहार, संपत्ति अर्जन में मस्त है पूरा परिवार. जाहिर है पोस्टर में तेजस्वी यादव के साथ- साथ लालू यादव के जेल में रहने पर भी चुटकी ली गई है. यही वजह है  कि पोस्टर पर लिखा गया है, जानता है पूरा बिहार संपति अर्जन में मस्त है पूरा परिवार. इसके साथ ही इस पोस्टर में यह भी लिखा है कि जानता है सारा बिहार संपत्ति अर्जन में मस्त पूरा बिहार. 

लालू यादव के 73वें जन्मदिन पर उनकी 73 संपत्तियों का ब्योरा दिया गया था

यहां बता दें कि पटना की सड़कों पर पिछले कुछ दिनों से पोस्टर के जरिए लगातार सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच पोस्टर वार जारी है. लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर एक पोस्टर लगा था, जिसमें लालू यादव के 73वें जन्मदिन पर उनकी 73 संपत्तियों का ब्योरा दिया गया था.

उसके जवाब में तेजस्वी यादव ने भी पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार पर हमला बोला था, जिसमें लिखा था कि नीतीश कुमार कितने दिनों से घर से बाहर नही निकले हैं. अब कहा जा रहा है कि उसके जवाब में ही ये पोस्टर लगाए गए हैं. वहीं, जदयू नेता और सूचना जनसम्पर्क मंत्री नीरज कुमार का कहना है कि पोस्टर पर क्या गलत लिखा है? बाढ़ का वक्त आ रहा है तो तेजस्वी यादव तो गायब होंगे ही, क्योंकि जब भी बिहार पर कोई संकट आने वाला होता है या आता है तेजस्वी यादव गायब हो जाते हैं.

यहां बता दें कि जदयू के पोस्टर क्यू करें विचार ठीके तो हैं नीतीश कुमार के बाद से बिहार में राजनीति तेज हैं. एक दूसरे पर पलटवार करने के लिए सभी पार्टी रातों-रात पटना की सडकों पर पोस्टर लगा देती है और फिर शुरू हो जाता है सियासत. लेकिन इस पोस्टर वार में राजद और जदयू सबसे से आगे हैं. वहीं, राजद विधायक विजय प्रकाश कहते हैं, पोस्टर लगा कर लाख उनके ऊपर विरोधी हमला बोल ले, लेकिन तेजस्वी जी बोरियां बिस्तर लेकर जनता के बीच जाने की तैयारी कर चुके हैं. शायद इसी को लेकर पोस्टर बनाने वाले परेशान हैं.

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव २०२०बिहारपटनाजेडीयूआरजेडीतेजस्वी यादवलालू प्रसाद यादवनीतीश कुमारकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा