लाइव न्यूज़ :

पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से ने भाजपा को दिया झटका, 31 वर्तमान-पूर्व नगरसेवक एनसीपी में शामिल, देवेंद्र फड़नवीस पर हमला

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 15, 2021 13:20 IST

पिछले साल राकांपा में शामिल पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से ने भाजपा को करारा झटका दिया है. भुसावल में 18 वर्तमान और 13 पूर्व नगरसेवकों राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए,

Open in App
ठळक मुद्देएकनाथ खड़से ने पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस पर हमला किया.खड़से ने कहा कि ईडी से हम नहीं डरते हैं.केंद्र सरकार सीबीआई और ईडी से हमें डराने की कोशिश न करे.

जलगांवः भारतीय जनता पार्टी से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में शामिल हो गए पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से ने भाजपा को तगड़ा झटका दिया है.

भाजपा के खड़से समर्थक नेता और कार्यकर्ता अब धड़ाधड़ राकांपा में शामिल हो रहे हैं. इससे महानगरपालिका चुनावों से ठीक पहले भाजपा से पलायन का सिलसिला शुरू हो गया है. कुछ माह पूर्व राकांपा में शामिल हुए खड़से की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से जांच की जा रही है. एक ओर जांच का सिलसिला चल रहा है तो दूसरी ओर खड़से भाजपा को झटके पर झटका दे रहे हैं.

भाजपा के भुसावल के कुल 31 वर्तमान-पूर्व नगरसेवक राकांपा में शामिल हो गए हैं. इनमें 18 वर्तमान और 13 पूर्व नगरसेवकों का समावेश है. इन नगरसेवकों के परिवार के सदस्य भी राकांपा में शामिल हो गए हैं. यह सभी राकांपा के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए. यह कार्यक्रम सरदार वल्लभभाई पटेल सभागृह में आयोजित किया गया था.

खड़से ने भाजपा को चेतावनी दी थी

उल्लेखनीय है कि हाल ही में खड़से ने भाजपा को चेतावनी दी थी कि मुझे जितना परेशान किया जाएगा, उतना ही उसको नुकसान होगा. मुझे परेशान करना काफी महंगा पड़ेगा. खड़से ने ईडी की जांच को लेकर यह चेतावनी दी थी. इसके बाद ही इतने बड़े पैमाने पर यह 'पार्टी बदल' कार्यक्रम हुआ है.

भाजपा को छोड़कर राकांपा में शामिल हुए वर्तमान-पूर्व नगरसेवकों में भाजपा के जिला महासचिव प्रा. डॉ. सुनील नेवे, नगराध्यक्ष रमण भोले की पत्नी भारती भोले, नगरसेविका के पति देवा वाणी, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिनेश नेमाडे और अन्य अनेक नेताओं-कार्यकर्ताओं का समावेश है.

न्याय नहीं मिला: खड़से एकनाथ खड़से ने कहा कि आज कार्यकर्ता भाजपा छोड़ रहे हैं. उनके मन में असुरक्षा की भावना है. वे सोचते हैं कि पार्टी के लिए इतना काम करने के बावजूद नाथाभाऊ को न्याय नहीं मिला. उनके पीछे ईडी लगाई जा रही है. उनको (नाथाभाऊ) जेल में डालने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. खड़से ने कहा कि मैंने जिंदगी में कभी कोई गलत काम नहीं किया.

कभी नंबर दो का काम नहीं किया. पूरे जलगांव जिले में कोई आकर यह बता दे कि मैंने कभी किसी से नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लिए, किसी काम के लिए पैसे लिए. अब मैं सीडी लगाऊंगा खड़से ने कहा कि जब मैं राकांपा में शामिल हुआ था तब जयंत पाटिल सहित अनेक लोगों ने मुझसे कहा था कि अब ईडी आपके पीछे लग सकती है. तब मैंने कहा था कि मेरे पीछे ईडी लगाई गई तो मैं सीडी लगाऊंगा.

सचमुच मेरे पीछे ईडी लगी हुई है

अब सचमुच मेरे पीछे ईडी लगी हुई है. इसलिए मैं भी सीडी लगाने का काम करूंगा. मेरा अपराध क्या है? खड़से ने कहा कि मैंने विधानसभा में बार-बार पूछा है कि मेरा अपराध क्या है? लेकिन, मुझे अंत तक जवाब नहीं दिया गया. मैंने खूब संघर्ष किया. संघर्ष करना मेरा स्थायी स्वभाव है.

लेकिन, मैंने कभी किसी की पीठ पर खंजर घोंपने का काम नहीं किया. मैंने आमने- सामने की लड़ाई लड़ी. कभी द्वेष की भावना नहीं रखी. किसी महिला को आगे करके कभी राजनीति नहीं की. यह कहते हुए खड़से ने अप्रत्यक्ष रूप से देवेंद्र फड़नवीस पर निशाना साधा.

टॅग्स :मुंबईराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीभारतीय जनता पार्टीशरद पवारदेवेंद्र फड़नवीस
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा