CAA पर भाजपा का विशेष कैंपेन, हर जिले में रैली और सभा, 250 से ज्यादा जगहों पर पत्रकार वार्ताः यादव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 21, 2019 17:37 IST2019-12-21T17:37:32+5:302019-12-21T17:37:32+5:30

भूपेंद्र यादव ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम पर विपक्ष और मुख्यतः कांग्रेस द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है। मैं कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि क्या पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2003 में बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की अपील की थी?

Bhupender Yadav, BJP in Delhi: Our party has decided that in the coming 10 days we will launch a special campaign and contact over 3 crore families for Citizenship Amendment Act. | CAA पर भाजपा का विशेष कैंपेन, हर जिले में रैली और सभा, 250 से ज्यादा जगहों पर पत्रकार वार्ताः यादव

विपक्ष द्वारा भ्रम और झूठ की राजनीति की जा रही है, उसका हम जवाब देंगे।

Highlightsक्या कांग्रेस देश में आगजनी का और उपद्रव का समर्थन करती है?क्या एक प्रमुख विपक्षी दल इस विषय पर भारत के बाहर दूतावास पर प्रदर्शन करता है, क्या वो इस नीति को उचित मानते हैं?आज देश के 1,101 शिक्षाविदों ने अपने हस्ताक्षर के द्वारा इस कानून का समर्थन किया है।

भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि हमारी पार्टी अगले 10 दिनों में नागरिकता कानून पर विशेष कैंपेन चलाएगी। इस कैंपेन में 3 करोड़ से ज्यादा परिवारों से संपर्क किया जाएगा। 250 से ज्यादा जगहों पर नागरिकता कानून के समर्थन में हम प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेंगे।

भूपेंद्र यादव ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम पर विपक्ष और मुख्यतः कांग्रेस द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है। मैं कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि क्या पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2003 में बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की अपील की थी? क्या कांग्रेस देश में आगजनी का और उपद्रव का समर्थन करती है? क्या एक प्रमुख विपक्षी दल इस विषय पर भारत के बाहर दूतावास पर प्रदर्शन करता है, क्या वो इस नीति को उचित मानते हैं?

भाजपा का मानना है कि नागरिकता संशोधन कानून के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में धार्मिक प्रताड़ना के शिकार हुए अनेकों लोगों को नई आशा, विश्वास, सुरक्षा, आस्था, गरिमापूर्ण जीवन देने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। 

आज देश के 1,101 शिक्षाविदों ने अपने हस्ताक्षर के द्वारा इस कानून का समर्थन किया है। अनेकों विश्वविद्यालयों से इस संदर्भ में पत्र प्राप्त हुए हैं। विपक्ष द्वारा भ्रम और झूठ की राजनीति की जा रही है, उसका हम जवाब देंगे। हमारी पार्टी ने तय किया है कि आने वाले 10 दिनों में एक विशेष अभियान चलाकर घर-घर जाकर नागरिकता संशोधन कानून के संदर्भ में 3 करोड़ से ज्यादा परिवार से संपर्क करेंगे।

Web Title: Bhupender Yadav, BJP in Delhi: Our party has decided that in the coming 10 days we will launch a special campaign and contact over 3 crore families for Citizenship Amendment Act.

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे