लाइव न्यूज़ :

भभुआ विधानसभा उपचुनाव 2018:  ना नीतीश ना लालू, बिहार की इस सीट पर BJP की कांग्रेस से सीधी भिड़ंत

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: March 10, 2018 08:52 IST

Bhabhua Bypoll 2018: भभुआ विधासभा उपचुनाव में कुल 17 उम्‍मीदवार खड़े हैं। लेकिन इसके बावजूद टक्कर बस बीजेपी-कांग्रेस में बताई जा रहै है।

Open in App

बिहार में विधानसभा चुनाव हो और उसमें लाल प्रसाद यादव की पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ही मैदान में ना उतरें तो कैसा लगेगा? पर ये हो चुका है, आगामी 11 मार्च को भभुआ विधानसभा उपचुनाव 2018 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सीधी टक्कर कांग्रेस से है। महागठबंधन में कांग्रेस की सहयोगी होने चलते आरजेडी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में बीजेपी की सहयोगी होने नाते जेडीयू, इस सीट पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारे।

वर्तमान में सीट बीजेपी की है। लेकिन बीजेपी विधायक आनंद भूषण पांडेय के निधन के चलते सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। लेकिन यह क्षेत्रीय चुनाव दो राष्ट्रीय पार्टियों के लिए इज्जत का सवाल बना गया है। केंद्रीय मंत्री एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह समेत कई दिग्गज बीजेपी नेता यहां भी वही थ‌ियरी फिट करने में लगे हैं, जिसका जिक्र पूर्वोत्तर जीतने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्राधनमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के बारे में बोल रहे थे।

बीजेपी भभुआ विधानसभा उपचुनाव 2018 को कांग्रेस मुक्त भारत के अपने अभियान से जोड़कर देख रही है तो कांग्रेस में आरजेडी से लड़कर खुद मैदान में उतरने के साहस को सही ठहराने के लिए एड़ी-चोटी का दम लगा बैठी है। शरद यादव जैसे बिहार के दिग्गज और जदयू से अलग हुए नेता एनडीए को धराशाई करने में लगे हैं।

भभुआ विधानसभा सीट की बारीक जानकारियां

कांग्रेस ने किन आंकड़ों पर आरजेडी से यह सीट छीनी और बीजेपी के सामने खड़ी हुई इसका जवाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कौकब कादरी बेहतर देंगे। लेकिन आंकड़े उनके खिलाफ हैं। भले आजादी के बाद के शुरुआती चुनावों में इस सीट पर कांग्रेस का एकछत्र राज्य रहा हो। पर आखिरी बार कांग्रेस पर इस सीट पर 28 साल पहले साल 1990 में जीती थी। जबकि भभुआ आरजेडी के मजबूत नेता जगदाबाबू का गृह जिला है। आरजेडी ने सन् 2000 और 2005 में हुए दो विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की थी।

दूसरी तरफ बीजेपी भभुआ में हुए अब तक के 15 विधानसभा चुनावों में पिछले चुनाव में पहली बार जीत का स्वाद चखा था। जेडीयू का खाता अभी इस सीट पर नहीं खुला है। लेकिन मौजूदा स्थिति ये है कि इस सीट के चारों ओर एनडीए की सीटें हैं। यह सीट पश्चिम और दक्षिण में चैनपुर, पूरब और उत्तर में मोहनियां से घिरा हुआ है। जबिक इसके कुछ हिस्से चेनारी विधानसभा सटे हैं। और इन सभी जगहों पर या तो बीजेपी के विधायक हैं या फिर एनडीए के।

ऐसे में बीजेपी में एक अनकहा उत्साह है। हालिया त्रिपुरा, नागालैंड चुनाव परिणाम भी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के काम आए हैं। लेकिन जब यहां की राजनीति को जमीनी स्तर पर देखते हैं तो ये बातें निकलती हैं।

भभुआ के चुनावों में अब भी चल जाता है जाति का सिक्का

- एक बार भभुआ सीट जीत चुकी बीएसपी अघोषित तौर पर कांग्रेस के साथ है- पिछले चुनाव में बीएसपी के अपने आम वोटों के अलावा जाति विशेष के वोटों में भी जबर्दस्त प्रभाव डाल दिया था, इसी कारण भाजपा की जीत का अंतर कम हो गया था।- साल 2005 में जब दोबारा चुनाव हुए थे तो इस सीट पर बीएसपी के रामचंद्र सिंह यादव जीते थे, जिसमें यादव जाति के मतों का खासा प्रभाव बताया गया।- हालांकि उस समय भभुआ का परिसिमन नहीं हुआ था। परिसिमन होने के बाद तेजी से जातीय समीकरण भी बदले।- अब भभुआ क्षेत्र में ब्राम्हण, कुर्मी वोटर निर्णायक भूमिका में हैं। इसका उदाहरण आखिरी चुनाव में दिखा था। इस बार भी वही चाल है उनके पास।- लेकिन अभी भी किसी की जीत हार तय करने के लिए वैश्य, अल्पसंख्यक, यादव, बिंद और राजपूत मतदाताओं की जरूरत पड़ती है। कांग्रेस प्रमुख तौर पर इसी में खेलेगी।

भभुआ विधानसभा उपचुनाव 2018 के उम्मीदवार

कहने को भले चुनाव में लड़ाई बजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं अपने सही मायमों में इस सीट पर कुल 17 उम्मीदवार उतरे हैं। 

1. रिंकी रानी पाडेय, बजेपी2. संभू नाथ सिंह पटेल, कांग्रेस 3. संप्रभावती देवी, बहुजन मुक्ति पार्टी4. सलीम अंसारी, भारतीय मोमिन फ्रंट5. अक्षयबर सिंह, निर्दलीय6. उज्जवल कुमर चौबे, निर्दलीय7. ओम प्रकाश सिंह, निर्दलीय8. कमलेश आजाद, निर्दलीय9. जगमोहन पाल, निर्दलीय10. जसवीर सिंह, निर्दलीय11. धर्मेंद्र स‌िंह, निर्दलीय12. राम दुलार चौधरी, निर्दलीय13. विकास सिंह, निर्दलीय14. विजयंता देवी, निर्दलीय15. शिव मूरत बिंद, निर्दलीय16. संतोष कुमार ‌सिंह, निर्दलीय17. समीम रैन, निर्दलीय

भभुआ विधानसभा के वोटर

भभुआ विधानसभा कुल 2 लाख, 35 हजार के करीब मतदाता हैं। इनमें 1 लाख 24 हजार के आसपास पुरुष व 1 लाख 16 हजार से ज्यादा महिलाएं हैं। बीजेपी महिला वोटरों को भी इस बार खास तौर पर प्रभावित कर रही है। क्योंकि रिंकी पांडेय में पति के असमय मृत्यू के इमोशनल कार्ड के अलावा उनका महिला होना अपने आप में एक अपील है। 

टॅग्स :उपचुनाव 2018नितीश कुमारभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)इंडियन नेशनल काँग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

राजनीति अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण