नई दिल्लीः भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को कहा कि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की संख्या दो वर्ष से भी कम समय में 1 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है और इस कार्यक्रम की सफलता के लिये डाक्टरों, नर्सो, स्वास्थ्य कर्मियों तथा पैरा मेडिकल कर्मियों का प्रयास एवं समर्पण सराहनीय है।
नड्डा ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी को स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करने की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के लाभार्थियों की संख्य दो वर्ष से भी कम समय में 1 करोड़ को पार कर गई है। मैं स्वस्थ्य भारत की दिशा में इस वृहद कदम को सफल बनाने के लिये प्रधानमंत्री के नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करता हूं और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) को बधाई देता हूं । ’’
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने न केवल स्वास्थ्य सेवा एवं आरोग्य केंद्रों को लोगों के करीब लाने का काम किया बल्कि 5 लाख रुपये के बीमा कवर के जरिये किसी बड़ी बीमारी के वित्तीय बोझ को भी कम किया। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ हम इस कार्यक्रम की सफलता में डाक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य कर्मियों, पैरा मेडिकल कर्मियों के प्रयास एवं समर्पण के लिये उनके प्रति आभार प्रकट करते हैं। उनकी प्रतिबद्धता सर्व सुलभ एवं सभी के लिये वहनीय स्वास्थ्य सेवा को साकार करने में मददगार रही है। ’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की संख्या 1 करोड़ को पार कर गई है और इस योजना का काफी संख्या में लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है । मोदी ने सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत की शुरूआत की थी । इसे सरकार प्रायोजित दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा योजना बताया गया है।
‘अम्फान’ स जुडे राहत अभियानों में शामिल हों भाजपा कार्यकर्ता: नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे महा चक्रवात ’अम्फान’ से प्रभावित होने वाले राज्यों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और राहत से जुड़े अभयानों में शामिल हों तथा स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर काम करें। नड्डा ने एक बयान में कहा उन्होंने कि ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राहत अभियान से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।
उन्होंने कहा, ‘‘महाचक्रवात अम्फान ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र की तरफ बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस विषय को लेकर गृह मंत्रालय और एनडीएमए के साथ चर्चा की है।’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ता प्रशासन के साथ तालमेल करके लोगों की सहायता करें।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम बंगाल के दक्षिण-दक्षिणपश्चिम दीघा से 670 किलोमीटर दूर स्थित यह चक्रवात उत्तरपश्चिम बंगाल की खाड़ी के पास उत्तर-उत्तरपूर्व दिशा की तरफ बढ़ेगा और बुधवार को ‘अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान’ का रूप लेकर पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश के तटों से टकराएगा।