पत्रकारिता से राजनीति में कूदे आशुतोष ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, इस बात की निराशा

By आदित्य द्विवेदी | Published: August 15, 2018 10:50 AM2018-08-15T10:50:31+5:302018-08-15T10:50:31+5:30

2014 में उन्होंने पत्रकारिता छोड़कर राजनीति में आने का फैसला किया था और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे। उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया।

Ashutosh has resigned from Aam Aadmi Party for this reason | पत्रकारिता से राजनीति में कूदे आशुतोष ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, इस बात की निराशा

पत्रकारिता से राजनीति में कूदे आशुतोष ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, इस बात की निराशा

नई दिल्ली, 15 अगस्तः पत्रकारिता से राजनीति में आने वाले आशुतोष ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। खबरों के मुताबिक जल्दी ही वो राजनीति से भी संन्यास लेकर एकबार फिर मीडिया में वापसी कर सकते हैं। बुधवार को उन्होंने सार्वजनिक रूप से ट्विटर पर इसकी घोषणा की। अमर उजाला के मुताबिक आशुतोष ने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को कुछ महीने पहले ही अपना इस्तीफा दे दिया था, लेकिन इसे अभी तक मंजूर नहीं किया गया है। इसलिए  सार्वजनिक तौर पर पार्टी छोड़ने की घोषणा की।

आशुतोष ने ट्वीट किया, 'हर यात्रा का एक अंत होता है। आप के साथ मेरी खूबसूरत यात्रा यहीं तक थी। मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मैं पीएसी से निवेदन करता हूं कि वो उसे स्वीकार करें। ये पूरी तरह से व्यक्तिगत वजहों से कर रहा हूं। पार्टी और उन सबका शुक्रिया जिन्होंने मेरा समर्थन किया। शुक्रिया।'


आशुतोष अपना इस्तीफा निजी वजहों से दे रहे हैं लेकिन माना जा रहा है कि वो पार्टी की गतिविधियों से निराश हैं। 2014 में उन्होंने पत्रकारिता छोड़कर राजनीति में आने का फैसला किया था और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे। उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया। बीच में उन्हें पार्टी की तरफ से राज्यसभा में भेजे जाने की चर्चा थी लेकिन अंततः उनको निराशा हाथ लगी। माना जा रहा है कि इसी के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया जो अरविंद केजरीवाल की स्वीकृति के लिए अटका है। 

संभावना जताई जा रही है कि आशुतोष राजनीति से संन्यास ले सकते हैं। एकबार फिर पत्रकारिता में शामिल होने की सुगबुगाहट जोर पकड़ रही है। दूसरी तरह आम आदमी पार्टी के लिए आम चुनाव से ठीक पहले आशुतोष का जाना एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। इसी के साथ आशुतोष आम आदमी पार्टी से किनारा करने वाले कुमार विश्वास, किरण बेदी, शाजिया इल्मी, प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव जैसे नेताओं की कतार में शामिल हो गए हैं। 

Web Title: Ashutosh has resigned from Aam Aadmi Party for this reason

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे