लाइव न्यूज़ :

असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा- धर्मनिरपेक्ष दलों को हिंदुत्व के खिलाफ खड़ा होना होगा

By अनुराग आनंद | Updated: August 10, 2020 14:38 IST

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष दलों की बौद्धिक बेईमानी ही हिंदुत्व को मजबूत करेगी।

Open in App
ठळक मुद्देअसदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमें हिंदुत्व के खिलाफ खड़ा होना होगा और भाजपा की रणनीति को सक्रिय रूप से चुनौती देना होगा। असदुद्दीन ओवैसी ने इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी के भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने को धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ बताया था।राम मंदिर भूमि पूजन मामले में कांग्रेस के रवैये को लेकर भी ओवैसी ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा था।

नई दिल्ली:एआईएमआईएम नेता व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी व नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्ष दल एक तरफ मुस्लिम-विरोधी पद नहीं ले सकते हैं और दूसरी ओर उनसे हमारी निष्पक्ष निष्ठा की अपेक्षा करते हैं। उन्हें हिंदुत्व के खिलाफ खड़ा होना होगा और भाजपा की रणनीति को सक्रिय रूप से चुनौती देना होगा। 

इसके साथ ही ओवैसी ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष दलों की बौद्धिक बेईमानी ही हिंदुत्व को मजबूत करेगी। इस तरह असदुद्दीन ओवैसी ने न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी बल्कि कांग्रेस के धर्मनिरपेक्षता पर भी निशाना साधा है। यह पहली बार नहीं है जब ओवैसी ने धर्मनिरपेक्षता को लेकर राजनीतिक दलों पर हमला किया है। इससे पहले भी वो हमला करते रहे हैं। 

राम मंदिर भूमि पूजन को असदुद्दीन ओवैसी ने धर्मनिरपेक्षता की हार बताया- 

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन कर ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर’ का शिलान्यास करने के मामले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता असदुद्दीन ओवैसी की बयान ने बयान दिया था।

उन्होंने कहा, भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। प्रधानमंत्री ने राममंदिर की आधारशिला रखकर कार्यालय की शपथ का उल्लंघन किया है। यह लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की हार और हिंदुत्व की सफलता का दिन है।'

ओवैसी ने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री ने आज कहा कि वह भावुक थे। मैं कहना चाहता हूं कि मैं भी उतना ही भावुक हूं क्योंकि मैं सह-अस्तित्व और नागरिकता की समानता में विश्वास करता हूं। प्रधानमंत्री, मैं भावुक हूं क्योंकि एक मस्जिद 450 वर्षों से वहां खड़ी थी।'

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था बाबरी मस्जिद थी है और रहेगी-

बता दें कि राम मंदिर निर्माण की शुरूआत से पहले किए गए भूमि पूजन पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि 'बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी इंशाल्लाह।' साथ ही साथ 'उन्होंने बाबरी जिन्दा है' (#BabriZindaHai) का हैशटैग ट्वीट किया था। 

इसके साथ ही ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी के इस भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने को लेकर भी सवाल उठाया था। ओवैसी ने कहा था कि एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को किसी धर्म से जुड़े मंदिर के शिलान्यास में हिस्सा नहीं लेना चाहिए। ओवैसी की मानें तो ऐसा कर पीएम मोदी ने संविधान में लिखे धर्मनिरपेक्षता की बात को नहीं माना है। 

टॅग्स :असदुद्दीन ओवैसीएआईएमआईएमभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा