नई दिल्ली, 8 अप्रैलः ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) मुखिया और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हैदरावाद में शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन लोगों पर हमला बोला जिन्होंने महात्मा गांधी को मारा था। उन्होंने बिना नाम लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को निशाने पर लिया।
औवेसी ने कहा है 'मुल्क में खौफ का माहौल पैदा किया जा रहा है। इस माहौल को पैदा करने में उन लोगों, उन ताकतों का पूरा रोल है, जिन्होंने महात्मा गांधी को गोली मारी, जिन्होंने हिंदुस्तान की आजादी में हिस्सा नहीं लिया बल्कि अंग्रेजों का साथ दिया।'
उन्होंने कहा था कि हमने कभी मुल्क का सौदा ना किया था और ना ही करेंगे। 70 सालों से हमें डराया जा रहा है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा था 'किसने मारा था महात्मा गांधी जी को, इस पर नोटिस देंगे मेरे को आप, मैं पुलिस से पूछना चाह रहा हूं क्या आप मेरे को नोटिस देंगे, मैं गोडसे के खिलाफ बोलूंगा, हिन्दुस्तान का सबसे बड़ा नंबर वन टेरेरिस्ट नाथूराम गोडसे था, तुम नोटिस दोगे मुझे, दो नोटिस मुझे, नाथूराम गोडसे कौन था।'