लॉकडाउन को लेकर BJP पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- 'मुस्लिमों को बलि का बकरा बनाना कोरोना की दवा नहीं'

By पल्लवी कुमारी | Published: April 8, 2020 12:39 PM2020-04-08T12:39:03+5:302020-04-08T12:39:03+5:30

भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 5194 हुई है। इसमें 4643 सक्रिय मामले, 401 लोग ठीक/डिस्चार्ज हुए और 149 मौतें शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में 773 नए मामले और 10 लोगों की मौत हुई है।

Asaduddin Owaisi on BJP says making muslims Scapegoating Muslims isn't a vaccine Coronavirus | लॉकडाउन को लेकर BJP पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- 'मुस्लिमों को बलि का बकरा बनाना कोरोना की दवा नहीं'

Asaduddin Owaisi (File Photo)

Highlightsअसदुद्दीन ओवैसी ने कहा- Whatsapp फॉरवर्ड के जरिए कोरोना वायरस को नहीं हराया जा सकता है।तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े लोगों की पहचान के लिये शुरू किये गए “व्यापक अभियान” के बाद अब तक 25,500 तबलीगी सदस्यों और उनके संपर्कों को पृथकवास में भेज दिया गया है।

हैदराबाद:कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में बढ़ता ही जा रहा है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ाने के लिए कई लोग सोशल मीडिया पर तबलीगी जमात को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। एक ऐसे ही ट्वीट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। असदुद्दीन ओवैसी ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है। असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करके लिखा, "बिना किसी प्लानिंग के लागू किए लॉकडाउन और COVID-19 के लिए किए गिए मामूली उपाए से निपटने की कोशिशों की आलोचना से बचने का मिलाजुला प्रयास किया जा रहा है। BJP के प्रचारकों को मालूम होना चाहिए कि वे व्हॉट्सऐप फॉरवर्ड के जरिए कोरोना वायरस को नहीं हरा सकते। ना ही 'मुस्लिमों को बलि का बकरा बनाना कोरोना की दवा है और ना ही यह पर्याप्त टेस्टिंग का ऑप्शन है।''

असदुद्दीन ओवैसी ने यह प्रतिक्रिया Adrija Bose के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए किया था। Adrija Bose ने नेटवर्क 18 के एक खबर को ट्वीट करते हुए लिखा था- ''मुसलमानों को भोजन पर थूकना, मस्जिदों में छिपकर कोरोना वायरस फैलान? इन 8 फेक न्यूज से सावधान रहें।'' Adrija Bose ने अपने ट्विटर बॉयो में खुद को पत्रकार बताया है। 

देश में 4,067 कोरोना मरीजों में से  1,445 मरीज तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े थे- 6 अप्रैल तक का डाटा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार (6 अप्रैल) को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के कुल 4,067 मामले सामने आए थे, जिनमें से कम से कम 1,445 पिछले महीने दिल्ली के पश्चिम निजामुद्दीन इलाके में स्थिति तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े थे। 

25,500 तबलीगी सदस्यों और उनके संपर्कों को देश में क्वॉरेंटाइन किया गया

केंद्र और राज्य सरकार द्वारा तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े लोगों की पहचान के लिये शुरू किये गए “व्यापक अभियान” के बाद अब तक 25,500 तबलीगी सदस्यों और उनके संपर्कों को पृथकवास में भेज दिया गया है। इस धार्मिक कार्यक्रम में 1,000 विदेशियों समेत कम से कम 9000 लोग शामिल हुए थे और इसके बाद ये लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में भी गए। राज्यों से मिली खबरों के मुताबिक इन प्रतिभागियों में से बहुत से अब भी जांच के लिये सामने नहीं आए हैं।

Web Title: Asaduddin Owaisi on BJP says making muslims Scapegoating Muslims isn't a vaccine Coronavirus

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे