लाइव न्यूज़ :

योगी आदित्यनाथ से सीख लें केजरीवाल: उत्तर प्रदेश के BJP अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

By भाषा | Updated: June 10, 2020 20:27 IST

उत्तर प्रदेश BJP अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि दिल्ली में रह रहे उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के कामगारों व श्रमिकों को दिल्ली की सीमा पर छोड़कर अरविंद केजरीवाल सरकार ने अपना अमानवीय चेहरा दिखाया था।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि ‘‘देश ने केजरीवाल की गैर जिम्मेदराना व संवेदनहीन हरकतों को कुछ समय पहले भी अच्छे से देखा था।स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है, जहां कोविड-19 के लिए एक लाख से अधिक बेड तैयार किये गये।स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी भी मरीज को भर्ती करने से पहले यह नहीं पूछा जाता कि वह किस राज्य से है।

लखनऊ: भाजपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोरोना महामारी के समय योगी आदित्यनाथ से सीख लेने की नसीहत दी है । सिंह ने केजरीवाल द्वारा दिल्ली में इलाज को लेकर कथित तौर पर बरते जा रहे भेदभावपूर्ण रवैये पर कड़ा एतराज जताते हुए बुधवार को कहा कि केजरीवाल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीख लें और बिना पक्षपात सेवा करें।

उन्होंने कहा, '' आम आदमी पार्टी को जब चुनाव में वोट की जरूरत पड़ती है तो उत्तर प्रदेश, बिहार सहित अन्य राज्यों के मजदूर, श्रमिक समेत सभी लोग उन्हें अपने लगते हैं, लेकिन जब कोरोना संकट में उन्हें इलाज देने की बारी आती है तो केजरीवाल अपनी जिम्मेदारी से मुंह चुराने लगते हैं।'' भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि ‘‘देश ने केजरीवाल की गैर जिम्मेदराना व संवेदनहीन हरकतों को कुछ समय पहले भी अच्छे से देखा था ।’’

दिल्ली में रह रहे उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के कामगारों व श्रमिकों को दिल्ली की सीमा पर छोड़कर केजरीवाल सरकार ने अपना अमानवीय चेहरा दिखाया था। उन्होंने कहा कि ऐसे संकट के समय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने लगातार निगरानी कर प्रवासियों को बसों के माध्यम से उनके घरों तक सकुशल पहुंचाते हुए तात्कालिक आवश्यकताओं को पूरा करने का काम भी किया।

दिल्ली को पूरे देश के लोगों ने मिलकर सजाया-

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री को कम से कम इस संकट काल में ही उप्र के मुख्यमंत्री से सीख लेकर दिल्ली की जनता से बगैर पक्षपात किए सेवा करनी चाहिए । दिल्ली को पूरे देश के लोगों ने मिलकर सजाने व संवारने का काम किया है । किसी भी व्यक्ति के लिए कहीं भी स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता उसका संवैधानिक अधिकार है और इस संवैधानिक अधिकार को छीनने का हक दिल्ली के मुख्यमंत्री को बिल्कुल नहीं है।

यह अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है ।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के मानवता को अपना धर्म मानकर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में राज्य सरकार कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी ताकत के साथ लड़ रही है।

उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है, जहां कोविड-19 के लिए एक लाख से अधिक बेड तैयार किये गये तथा प्रतिदिन 15 हजार से अधिक जांच की जा रही है। उत्तर प्रदेश में किसी भी मरीज को भर्ती करने से पहले यह नहीं पूछा जाता कि वह किस राज्य से है।

टॅग्स :योगी आदित्यनाथअरविंद केजरीवालउत्तर प्रदेशभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा