राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले अमित शाह ने किया दावा- 2019 में जीतेंगे 2014 से ज्यादा सीटें

By भाषा | Published: September 8, 2018 02:09 PM2018-09-08T14:09:05+5:302018-09-08T16:48:35+5:30

पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं राज्य इकाई के अध्यक्षों की बैठक में ‘‘अजेय भाजपा’’ के नारे को अंगीकार किया गया।

Amit Shah's claim before the bjp national executive meeting - more than 2014 seats will win in 2019 | राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले अमित शाह ने किया दावा- 2019 में जीतेंगे 2014 से ज्यादा सीटें

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले अमित शाह ने किया दावा- 2019 में जीतेंगे 2014 से ज्यादा सीटें

नयी दिल्ली, 8 अगस्त: भाजपा ने अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी को साथ लेते हुए 2014 से अधिक बहुमत से सरकार बनाना सुनिश्चित करने के लिये काम करने का संकल्प लिया।

सूत्रों ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक में यह संकल्प लिया गया।

पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं राज्य इकाई के अध्यक्षों की बैठक में ‘‘अजेय भाजपा’’ के नारे को अंगीकार किया गया।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में इस साल के अंत तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत के लिये पूरा जोर लगाने का संकल्प लिया गया । मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले विधानसभा के लिये भाजपा ने विशेष जोर लगाने की प्रतिबद्धता जतायी। 

उन्होंने बताया, ‘‘ भाजपा को पूरा भरोसा है कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव में 2014 के लोकसभा चुनाव से अधिक बहुमत से जीत दर्ज करेगी।’’ 

राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं राज्य इकाई के अध्यक्षों की बैठक के बाद शनिवार से पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होगी।
 

Web Title: Amit Shah's claim before the bjp national executive meeting - more than 2014 seats will win in 2019

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे