अमित शाह ने वाराणसी में लगाई योगी समेत भाजपाइयों की क्लास, बोले- जवाब देना शुरू करो

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: July 5, 2018 06:02 IST2018-07-05T06:02:35+5:302018-07-05T06:02:35+5:30

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 'मिशन 2019' को लेकर दो‌ दिनों के उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं।

Amit Shah UP visit loksabha elections 2019 Yogi Adityanath BJP social media | अमित शाह ने वाराणसी में लगाई योगी समेत भाजपाइयों की क्लास, बोले- जवाब देना शुरू करो

अमित शाह ने वाराणसी में लगाई योगी समेत भाजपाइयों की क्लास, बोले- जवाब देना शुरू करो

वाराणसी, 5 जुलाई: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 'मिशन 2019' को लेकर दो‌ दिनों के उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। बुधवार को उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत मिर्जापुर से की। इसके बाद वे वाराणसी आए। यहां पहले से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे के अलावा बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। साथ ही बीजेपी की सोशल मीडिया टीम भी मौजूद थी। यहां अमित शाह ने अपने अंदाज में समझाया कि आने वाले दिनों में बीजेपी को क्या करना है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से सोशल मी‌डिया पर विपक्ष की बातों और उनकी तरफ से किए जा रहे वार का अपने हाजिर जवाबी से जवाब देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जवाब देना सीखो। अगर वे बीजेपी पर वार कर रहे हैं तो उन्हीं उसी रूप में जवाब दिया जातना चाहिए। अमित शाह ने सोशल मीडिया के जरिए विपक्ष के हमलावर हो रहे तेवरों पर कहा, 'उनको जवाब देना शुरू कर दीजिए।' उन्होंने कहा कि विपक्ष या उसके नेता जो भी बयानबाजी अखबारों या टीवी चैनलों पर करें, उसका जवाब कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर तुरंत दें। अमित शाह के लिहाज से पार्टी इस मामले में यूपी में वैसा नहीं कर पा रही है जैसा करना चाहिए।

हालांकि अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कानून- व्यवस्था में भारी बदलाव देखने को मिला है। लेकिन इसका खामियाजा दिल्ली में भुगतना पड़ा रहा है। उनके अनुसार दिल्ली की कानून व्यवस्था ख़राब हो गयी है क्योंकि यू पी के सारे गुंडे वहां पहुंच गए हैं। उन्होंने इस बार उत्तर प्रदेश से 73 नहीं बल्कि 74 से ज्यादा सीट जीतने की बात कही।

उल्लेखनीय है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने वाराणसी में आयोजित ‘सोशल मीडिया वॉलंटियर्स मीट’ में कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने 2019 में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए वे पूरे देश में तन-मन से जुटने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया।
पश्चिम बंगाल: रस्सी से बंधी तालाब में तैरती मिली बीजेपी कार्यकर्ता की लाश, अमित शाह ने की निंदा

शाह ने सोशल मीडिया को सबसे मजबूत हथियार बताते हुए कार्यकर्ताओं को फेसबुक, वॉट्सएप, ट्विटर व सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों के जरिए केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के अलावा भारतीय जनता पार्टी के लक्ष्य और उसकी हर छोटी बड़ी गतिविधियों की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए कहा। 

अमित शाह ने बड़ा लालपुर स्थित हस्तकला संकुल में आयोजित ‘सोशल मीडिया वॉलंटियर्स मीट’ में भाजपा के आईटी विभाग और प्रदेश भर से सोशल मीडिया वालंटियर्स को 2019 के लिए बीजेपी का सबसे बड़ा हथियार बताया। 

(भाषा के इनपुट से)

Web Title: Amit Shah UP visit loksabha elections 2019 Yogi Adityanath BJP social media