राजस्थान में संशोधित लॉकडाउन नियम लागू, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की लोगों से घरों में रहने की अपील

By भाषा | Published: April 20, 2020 08:40 PM2020-04-20T20:40:14+5:302020-04-20T20:40:14+5:30

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ औद्योगिक एवं वाणिज्यिक गतिविधियां शुरू करने के बाद लोगों को घर में रहने की अपील की है। गहलोत ने इस बारे में ट्वीट किया, “राजस्थान में आज से संशोधित बंद शुरू हो रहा है।

Amended lockdown rule in Rajasthan, Chief Minister Ashok Gehlot appealed to people to stay in homes | राजस्थान में संशोधित लॉकडाउन नियम लागू, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की लोगों से घरों में रहने की अपील

गहलोत ने इस बारे में ट्वीट किया, “राजस्थान में आज से संशोधित बंद शुरू हो रहा है। (file-photo)

Highlightsराजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लागू लॉकडाउन का संशोधित प्रारूप सोमवार से लागू हो गया है।औद्योगिक एवं वाणिज्यिक गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दी गयी है।

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लागू लॉकडाउन का संशोधित प्रारूप सोमवार से लागू हो गया जिसमें कुछ औद्योगिक एवं वाणिज्यिक गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दी गयी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से अपील की है कि वे घरों में ही रहें और बाहर जाने से बचें। गहलोत ने इस बारे में ट्वीट किया, “राजस्थान में आज से संशोधित बंद शुरू हो रहा है।

मेरी सभी से अपील है कि कृपया अपने घरों में ही रहें और बाहर जाने से बचें। नागरिकों के लिए बंद के नियम पहले की ही तरह लागू हैं। आर्थिक गतिविधियों को सीमित एवं चरणबद्ध तरीके से शुरू करने के लिए प्रतिबंधों में कुछ ढील देने का फैसला किया गया है।'’ राज्य सरकार के अनुसार संशोधित लॉकडाउन में नगरपालिका के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग शुरू हो सकेंगें।

शहरी क्षेत्रों में उन्हीं उद्योगों को सीमित छूट दी गई है जिनमें श्रमिकों को फैक्ट्री में रखने की उचित व्यवस्था उपलब्ध हो। गहलोत ने कहा, ‘'कोरोना अब भी एक खतरा है और जंग जारी है। जो भी बाहर आएगा उसके लिए मास्क पहनना अनिवार्य है। सामाजिक दूरी बनाए रखें।'’ उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार ने 22 मार्च को लॉकडाउन लागू किया था। पहली बार इसमें कुछ ढील दी जा रही है। 

Web Title: Amended lockdown rule in Rajasthan, Chief Minister Ashok Gehlot appealed to people to stay in homes

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे