अमर सिंह ने 'भतीजे' पर साधा निशाना- न पिता पसंद, न परिवार, न बंगला, घटिया और बेहूदा हैं अखिलेश

By पल्लवी कुमारी | Published: June 11, 2018 09:10 PM2018-06-11T21:10:53+5:302018-06-11T21:10:53+5:30

समाजवादी पार्टी से निष्‍कासित राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह अखिलेश याद को काफी बुरा-भला बोलते दिख रहे हैं।

Amar singh comment on akhilesh yadav and demands impartial enquiry | अमर सिंह ने 'भतीजे' पर साधा निशाना- न पिता पसंद, न परिवार, न बंगला, घटिया और बेहूदा हैं अखिलेश

अमर सिंह ने 'भतीजे' पर साधा निशाना- न पिता पसंद, न परिवार, न बंगला, घटिया और बेहूदा हैं अखिलेश

लखनऊ, 11 जून: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कुछ दिनों पहले सरकारी बंगला खाली कर दिया है। इस बंगले को जब मीडिया के लोगों ने खोला तो बाहर से महल जैसा दिखने वाला यह बंगला अंदर से बहुत खराब हालत में मिला। इस पूरे मामले में अखिलेश के ऊपर उनके 'चाचा' अमर सिंह ने हमला बोला है। 

समाजवादी पार्टी से निष्‍कासित राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह अखिलेश याद को काफी बुरा-भला बोलते दिख रहे हैं। अमर सिंह वीडियो में बोलते दिख रहे हैं,-  'मैंने आवंटित बंगले का स्वरूप बदल दिया। सार्वजनिक विभाग के खर्चे से नहीं अपने खर्चे से बंगले का कायाकल्प गिरीश सांघीजी ने भी किया और हमने भी किया है। अखिलेश यादवजी यह बताएं कि जिस बंगले में वह रहते थे उस बंगले का एसी, उस बंगले की दर-ओ-दीवार और उस बंगले का उखड़ा हुआ संगमरमर का पत्थर राज्य के राजस्व के खर्चे का था या उनके जेब के खर्चे का था। यदि उनकी जेब का था तो क्या उन्होंने इतनी आयकर रिटर्न भरा है। क्या दिखाया है कि इतना पैसा है कि इटालियन मार्बल लगा लें, सौ-सौ एसी लगा लें। इतना पैसा है नहीं तो अंबानी से बढ़िया स्तर समाजवादी का कैसे था।'



 

उन्होंने यह भी कहा, अगर सरकार का था तो सरकारी धन का दुरुपयोग करने का आपको क्या अधिकार है। इस तरह के घटिया और बेहूदा व्यक्ति को, जिसका मन इतना छोटा है, ऐसे लोगों के लिए ही अटल बिहारी वाजपेयीजी ने कहा है कि छोटे मन से कोई राजनीति नहीं होती और कोई बड़ा काम नहीं होता है। आपको अपना पिता पसंद नहीं, अपना परिवार पसंद नहीं है और अपना बंगला भी तब पसंद नहीं जब सुप्रीम कोर्ट उसे आपसे छीन ले, तो यह बाल हठ कब छोड़ेंगे आप।' 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Amar singh comment on akhilesh yadav and demands impartial enquiry

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे